श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा सबसे तेजी से 12000 टेस्ट रन पूरा करने वाले 5 वें बल्लेबाज बन गये है, वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 11,995 से आगे अपनी पारी की शुरुआत करते हुए संगकारा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

संगकारा 12,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज है, जबकि तेजी से 12,000 रन बनाने वाले पहले खिलाडी है, उन्होंने तेजी से 12,000 रन पूरा करने के माले में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से आगे निकल गये है, जहाँ सचिन और पोंटिंग ने 12,000 रन बनाने में 247 पारियां खेली वहीं संगकारा ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 224 पारियों में अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने 130 टेस्ट मैचो में 58 की औसत से 12,026 रन बनाये है, जिसमे 37 टेस्ट शतक शामिल है, फरवरी 2014 में संगकारा ने अपने कैरियर का सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली, संगकारा 2014 में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है. इस साल उन्होंने लगभग 1500 रन बनाया है.

संगकारा सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कालिस और राहुल द्रविड़ के बाद 12,000 रन पूरा करने वाले 5 वें बल्लेबाज है.

क्रम.सं.

बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment

टीम

मैच/पारी

रन

1

सचिन तेंदुलकर

भारत

200/329

15,921

2

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया

168/287

13,378

3

जैककालिस

साउथअफ्रीका

166/280

13,289

4

राहुलद्रविड़

भारत

164/286

13,288

5

कुमारसंगकारा**

श्रीलंका

129/233

12,026

*आंकड़े 3 जनवरी 2015 तक के है.

**संगकारा अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है, जबकि बाकि सभी सन्यास ले चुके है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...