श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा अपने 15 साल के क्रिकेट करियर से विराम देने के बाद भी रायल लन्दन कप के सेमीफाइनल में सरे की तरफ से खेलते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ 138 गेंदों में 166 रन बना कर फिर से लोगों के दिलों में छा गए हैं|

कुमार संगकारा ने इस साल के विश्व कप के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिए थे| संगकारा ने विश्व कप के दौरान 4 शानदार शतक भी लगाए थे| लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी विदाई कुछ अच्छी नहीं रही, और ख़ास कर के आखिरी मैचों में जो भारत के खिलाफ चल रही श्रृंखला में तो बहुत ही ख़राब प्रदर्शन रहा|

Advertisment
Advertisment

लेकिन कुमार संगकारा ने कल ओवल के दर्शकों के सामने यह साबित कर दिया कि वो अभी अपनी बल्लेबाजी भूले नहीं हैं| संगकारा अपने 13 चौक्कों और 1 छक्के की मदद से सरे को 300 के स्कोर तक पहुंचाया| संगकारा जैसे ही बल्लेबाजी करने पिच पर आये उसके कुछ समय बाद ही वो रन आउट होते हुए बचे, लेकिन उसके बाद से उनको आउट करना तो मुश्किल ही हो गया| संगकारा के द्वारा लगाये गए कुछ अच्छे शॉट की शोसल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है|

विडियो: इस पारी के दौरान कुमार संगकारा द्वारा लगाए गए कुछ शॉट पर एक नजर-

 

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...