KXIP V MI: 'मैन ऑफ़ द मैच' मिलने के बाद जॉस बटलर ने दी सभी टीमों को चेतावनी 1

आईपीएल में आज किंग्स xi पंजाब और मुंबई इंडियन्स की टीम के बीच मैच खेला गया. यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.  सचिन, गांगुली और द्रविड़ नहीं अमिताभ करेंगे आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व

टॉस हारकर पहले खेलते हुए मेजबान किंग्स XI पंजाब की टीम ने 20 ओवर के खेल में 198-4 का स्कोर बनाया. सभी को लगा 199 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियन्स की टीम के लिए एक बड़ा लक्ष्य साबित होगा और टीम को लक्ष्य हासिल करने के एड़ी चोटी का जोर लगान पड़ेंगा.

Advertisment
Advertisment

मगर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. मेहमान मुंबई इंडियन्स की टीम ने मैच देखने आये दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और एकतरफा मुकाबला में मेजबान किंग्स xi पंजाब की टीम को 8 विकेट से हरा दिया. सचिन तेंदुलकर की बायोपिक का ट्रेलर देख खुश हुए रजनीकांत, ट्वीट कर दी सचिन को ख़ास बधाई

मुंबई इंडियन्स ने यह मैच केवल 15.3वें ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई इंडियन्स इसी बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गयी हैं. मैच में शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाले जॉस बटलर को ”मैन ऑफ द मैच” का ख़िताब दिया गया.

प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जॉस बटलर ने कहा, कि “मुझे इस सीजन में हर बार एक अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन मैं इसे एक बड़े स्कोर में नही बदल सका और मुझे ख़ुशी है, कि आज मई इसे करने मे कामयाब रहा. आज विकेट काफी अच्छा था और मैदान भी छोटा था जिससे गेंद को हिट करना आसान रहा.”

जॉस बटलर ने आगे कहा, कि ”आज हमने टॉस जीता जो हमारे लिए काफी अच्छा रहा और जब मै इस स्कोर का पीछा करने उतरा तो मुझे ये पता था, कि मुझे हर गेंद पर हिट करना है जो मेरे लिए काफी आसान रहा और आज मैंने अपने सारे शॉट्स खेले और मैं अपने इस फॉर्म को आगे भी इस सीजन मे जारी रखने की कोशिश करूँगा.” IPL: क्या आप जानते हैं आईपीएल में किस टीम के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा जीत और हार का रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.