ब्रायन लारा ने भारतीय टीम नहीं, बल्कि इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार 1

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से होगा और इस बार भी ये ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली जा रही है. इस बार खेलने के लिए आ रही सभी टॉप की आठ टीमें इस ट्रॉफी को जीतने की प्रबल दावेदार है लेकिन अभी से कई सारे पूर्व खिलाड़ियों ने इस ट्रॉफी को जीतने के लिए टीम के नाम बताएं है, लेकिन इस बार अधिकतर पूर्व खिलाड़ी मेजबान इंग्लैंड को इस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार मान रहे है, क्योकि उनकी टीम इस समय काफी संतुलित है और सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में भी है.इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा हाशिम अमला का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

मेरे कैरियर का सबसे अच्छा लम्हा था चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और महान खिलाड़ी ब्रायन चार्ल्स लारा ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर कहा कि ”मेरे क्रिकेट कैरियर के अच्छे लम्हे में से एक ये भी है, जब हमने 2004 में ओवल के मैदान में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी, मैं मानता हूँ कि इस बार ये टूर्नामेंट पहले से कही अधिक बड़ा होगा जो कि फैन्स के लिए एक काफी अच्छा अनुभव होगा और हमारे जैसे पूर्व खिलाड़ियों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन से टीम इस ट्रॉफी को उठाती है.”

इंग्लैंड की टीम इस बार जीत सकती है इस ट्रॉफी को

ब्रायन लारा से जब पूछा गया कि ”इस बार उनको कौन से टीम इस ट्रॉफी को जीतने की प्रबल दावेदार दिख रही है, तो उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम इस बार फेवरेट है, वेस्टइंडीज से टी20 वर्ड कप में हारने के बाद अब यदि उनकी टीम को देखा जाये तो इस टीम टीम में काफी सारे अच्छे खिलाड़ी आ चुके है, इंग्लैंड के पास पहले इयान बोथम और एंड्रू फ्लिंटॉफ जैसे आलराउंडर खिलाड़ी थे लेकिन अब इस समय उनकी टीम वनडे क्रिकेट खेलने के लिए काफी अच्छी हो गयी है, जिसे हराना इतना आसान नहीं है.”इंग्लैंड के राजकुमार चार्ल्स आर्थर जार्ज ने किया चैंपियंस ट्राफी 2017 का उद्घाटन, तस्वीरों में देखे शानदार दर्शय…

इंग्लैंड अपनी पहली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना चाहेगी

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की टीम अब तक एक भी बार चैम्पियंस ट्रॉफी को नहीं जीत सकी है, जबकि उनकी टीम अब तक इस ट्रॉफी के फाइनल में दो बार पहुँच चुकी है, वर्ष 2004 के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया था, जबकि पिछली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम इस बार इस ट्रॉफी को जरुर जीतना चाहेगी, इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

2015 के वर्ड कप के बाद इंग्लैंड की टीम में हुआ काफी बदलाव

इंग्लैंड की टीम अबकी बार जब चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के लिए उतरेगी तो उसके पास काफी अच्छी टीम होगी जिसमे जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे जो कि अपने दम पर पूरा मैच बदल सकते है, लारा ने कहा कि 2015 के वर्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने अपनी वनडे टीम की तरफ काफी ध्यान दिया है और यदि इस बार इंग्लैंड की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी जीतती है तो इसमें बिलकुल भी आश्चर्य करने वाली बात नहीं होनी चाहिए.चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड गयी कोहली की कप्तानी वाली टीम को मात दे सकती है गंभीर की कप्तानी वाली यह भारतीय टीम