एलिस्टर कुक ने सचिन और इमरान सहित दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का किया अपमान नहीं दी अपनी ड्रीम xi में जगह 1

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान एलिस्‍टर कुक ने हाल में ही अपनी टेस्ट टीम चुनी. इस दौरान उनकी चुनी टीम में चयन में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. कुक इस टेस्ट  टीम में दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों को जगह नही मिली हैं.

किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नही मिली जगह  

Advertisment
Advertisment

एलिस्टर कुक ने सचिन और इमरान सहित दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का किया अपमान नहीं दी अपनी ड्रीम xi में जगह 2

कुक इस टीम में सबसे चौकाने वाला नाम सचिन का था. सचिन को इस टीम में जगह नही मिली है. आप को बता दे कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता हैं. इसके अलावा राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर को टीम में जगह नही दी गए हैं.

डिविलियर्स ने बनाई जगह 

साउथ अफ्रीका के स्टाइलिश बल्लेबाज़ डिविलियर्स को इस टीम में जगह मिली हैं. डिविलियर्स को सचिन की जगह चुना गया हैं. राहुल द्रविड़ की जगह ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग को टीम में जगह मिली हैं.

Advertisment
Advertisment

एलिस्टर कुक ने सचिन और इमरान सहित दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का किया अपमान नहीं दी अपनी ड्रीम xi में जगह 3

इशांत शर्मा ने बाँधे वीरेंद्र सहवाग के तारीफों के पूल, बताया कैसे 2007 में ऑस्ट्रेलिया के 3 बड़े बल्लेबाजो को सहवाग के साथ मिलकर भेजा पवेलियन

इसके अलावा टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान महान तेज़ गेंदबाज़  ग्लेन मैक्ग्रा और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को सौपी गई हैं. स्पाइन विभाग में  मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने जगह बनाई है.

एक भी पाक खिलाड़ी नही 

कुक की टीम में पाक के महान आलराउंडर इमरान खान को भी जगह नही मिली हैं.

सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 

एलिस्टर कुक ने सचिन और इमरान सहित दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का किया अपमान नहीं दी अपनी ड्रीम xi में जगह 4

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

कुक की इस टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की टीम के 4 खिलाड़ी हैं. वही दूसरे देशों में  इंग्‍लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से 2-2 खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई हैं.

कुक की टेस्ट टीम:  ग्राहम गूच (कप्तान), मैथ्यू हेडन, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, एबी डिविलियर्स, कुमार संगकारा, जैक कैलिस, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और ग्‍लेन मैक्ग्रा.