न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के शानदार शतक ने त्रिकोणीय सिरीज में आयरलैंड को 190 रनों से हराया 1
Dublin , Ireland - 21 May 2017; New Zealand captain Tom Latham hits for six during the One Day International match between Ireland and New Zealand at Malahide Cricket Club in Dublin. (Photo By Cody Glenn/Sportsfile via Getty Images)

आयरलैंड में खेली जा रही त्रिकोणीय  सिरीज में कल खेले गए आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड की टीम को 190 रनों के भारी अंतर से हरा दिया. आयरलैंड डबलिन में खेले गए इस मैच में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मगर उसका ये फैसला गलत साबित हुआ क्यौंकी न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवेर्स में  344 रन का एक विशाल स्कोर बनाया. जवाब में 345 रनो  के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान आयरलैंड मात्र 39.3 ओवेर्स में 154 रन पर ढेर हो गई.आईपीएल फाइनल से पहले आया धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजायंट को लेकर रोहित शर्मा का चौकाने वाला बयान

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेंथम ने लगाया शानदार शतक 

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विल्यमन की जगह इस त्रिकोणीय सिरीज में कप्तानी कर रहे न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लेंथम ने शानदार 111 गेंदों में 104 रन का शतक लगाया. उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 9 चौके और 4 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदोलत ही न्यूजीलैंड 50 ओवेर्स में  344 रन का  विशाल स्कोर खड़ा कर पाया.

न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों ने दिया बल्ले से उपयोगी योगदान 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के सभी बल्लेबाजो ने अपनी टीम के लिए उपयोगी योगदान दिए.  कप्तान टॉम लेंथम के साथ ओपनिंग करने आये विकेटकीपर बल्लेबाज लुयक रोंची ने 35 नील ब्रोम ने 38 अनुभवी रोस टेलर 57 ने अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया. उसके बाद निचले क्रम में आये बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने विस्फोटक 15 गेंदों में 44 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड के स्कोर को गति प्रदान कर दी थी. वही कोरी एंडरसन और मिट्चेल सेंटर ने भी टीम के लिए 20-20 रनों का योगदान दिया.

आयरलैंड की गेंदबाजी रही बेदम 

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड की गेंदबाजी पुरे मैच में बेबस नजर आई भारतीय मूल के सिमी सिंह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. भारतीय मूल के सिमी सिंह ने अपने 10 ओवर में मात्र 38 रन दिए मगर बाकी आयरलैंड के गेंदबाजो का इकॉनामि  रेट 6 रन प्रति ओवर का रहा.मैन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद छलका हर्शल पटेल का दर्द, बातों ही बातों में विराट कोहली पर लगाया मैच ना खिलाने का आरोप

आयरलैंड के बल्लेबाजो ने भी किया सरेंडर 

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाज भी संघर्ष करते हुए नजर आये. उसकी शुरुआत भी खराब रही उसके ओपनर  पॉल स्टर्लिंग अपना खता भी नहीं खोल सके उन्हें मैट हेनरी ने कोरी एंडरसन के हाथो कैच करवाया. आयरलैंड के नियमित अन्तराल   में विकेट गिरते रहे उसके कप्तान विलियम पोटरफील्ड ही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का कुछ देर तक संघर्ष कर पाए. विलियम पोटरफील्ड ने 50 गेंदों में 48 रन बनाए. न्यूजीलैंड के हर गेंदबाज ने विकेट निकला मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जिसकी बदोलत आयरलैंड की टीम 154 रन पर आल आउट हो गई.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul