पिछले दिन न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये चौथे और अंतिम क्वाटर फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज मार्टिन गुपिटल ने अपने नाबाद 237 रनों की पारी की बदौलत कई रिकार्डो की धज्जिय उड़ा दी, जैसे वो न्यूज़ीलैंड के पहले बल्लेबाज बने जिसके नाम 200 से अधिक रनों का व्यक्तिगत स्कोर है, इसके साथ ही इस विश्वकप में दोहरा शतक लगाने वाले वो क्रिस गेल के बाद दुसरे बल्लेबाज है, जबकि नाक आउट मैचो में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज.

मार्टिन ने अपने इस नाबाद 237 रनों की पारी के दौरान 24 चौक्के और 11 छक्के लगाये, जिसके बाद वो दुनिया के 5 वें बल्लेबाज बन गये है, जिसने अपनी शतकीय पारी के दौरान सबसे अधिक बाउंड्री लगाई.

Advertisment
Advertisment

इसमें पहला नाम भारत के रोहित शर्मा का है, जिन्होंने अपने 264 रनों की पारी के दौरान 33 बाउंड्री लगाई जिसमे 9 छक्के शामिल थे. जबकि दुसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः भारत के सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग है.

यहाँ पर अपने शतकीय पारी के दौरान सबसे अधिक बाउंड्री लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजो की सूची दी गयी है:

खिलाड़ी

रन

Advertisment
Advertisment

बाउंड्री

सिक्स

विरुद्ध

रोहित शर्मा (भारत)

264

33

9

श्रीलंका

सचिन तेंदुलकर (भारत)

200*

25

3

साउथ अफ्रीका

वीरेंद्र सहवाग (भारत)

219

25

7

वेस्टइंडीज

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

157

24

1

नीदरलैंड

मार्टिन गुपिटल (न्यूज़ीलैंड)

237*

24

11

वेस्टइंडीज

सईद अनवर (पाकिस्तान)

194

22

5

भारत

विराट कोहली (भारत)

183

22

5

पाकिस्तान

तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

161*

22

0

बांग्लादेश

विवि रिचर्डसन (वेस्टइंडीज)

189*

21

5

इंग्लैंड

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

153

21

0

पाकिस्तान

*आंकड़े 22 मार्च 2015 तक के है.