गर्दन में चोट लगने की वजह से क्रिस लिन नहीं खेल पाएंगे बिग बैश लीग 1

बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की तरफ़ से अब तक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे क्रिस लिन अब शायद ही बिग बैश लीग के इस सीजन में खेल पाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वन डे में क्रिस लिन चोटिल हो चुके है. पहली बार हार्दिक पांड्या ने किया विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तुलना

क्रिस लिन इस बार बिग बैश लीग में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से वन डे मैचों में डेब्यू करने का मौका मिला. अपने डेब्यू के पहले मैच में क्रिस लिन जल्द ही आउट हो गए, लेकिन इससे बड़ा झटका उन्हें फील्डिंग के दौरान लगा जब वह गेंद रोकते समय चोटिल हो गए थे. हालाँकि, उस समय क्रिस लिन को नहीं पता थी, कि यह चोट उनकी गर्दन में है, उन्हें लग रहा था, कि चोट उनके कंधे पर है.

Advertisment
Advertisment

उनके चोटिल होने की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज से बाहर हो गए और वह वापस लौटकर बिग बैश लीग में आकर ब्रिसबेन हीट के साथ जुड़ गए, लेकिन यहाँ आकर उन्हें अपनी चोट के बारे में पता चला, कि वह कंधे पर नहीं बल्कि गर्दन पर है, जिसकी वजह से वह 4-5 हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

जब क्रिस लिन को यह पता चला तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता थी, कि यह चोट इतनी सीरियस है, लेकिन फिर भी जब मुझे डॉ. ने यह बताया तो मैंने उनसे तभी कहा, कि अगर ब्रिसबेन हीट फाइनल में खेलेगी और मेरे खेलने का थोड़ा सा भी चांस होगा तो मैं जरुर खेलूँगा.”  विराट कोहली का यह विडियो देख कोई भी कह सकता हैं, कि उनमे रनों की भूख अभी खत्म नहीं हुई हैं

क्रिस लिन से जब उनके अन्तराष्ट्रीय करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह बहुत मजाकिया था, क्योंकि मैंने जैसे ही करियर की शुरुआत की, पहले मैच में ही चोटिल हो गया. लेकिन मैं बहुत खुश हूँ, कि मुझे ऑस्ट्रेलिया टीम से खेलने का मौका मिला.”