हार के बाद भी इस खिलाड़ी ने भारत के दो दिग्गजों की तारीफों के बांधे पुल 1

आईपीएल के दसवें सत्र में सोमवार को पहले मैच में कोलकाता नाइट राईजर्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोलला स्टेडियम में मैच खेला गया। घरेलु टीम दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद अपने घरेलु मैदान में एक बार फिर दिल्ली डेयर डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छोटी-छोटी पारियों के दम पर 169 रन बनाए। कोलकाता नाईट राईडर्स  ने दिल्ली के दिए लक्ष्य के जवाब में जबरदस्त रोमांच के बीच 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम ने इस आईपीएल में पहले मैच में मिली हार के बाद वापसी करते हुए लगातार दो मैचों में जीत हासिल की थी। केकेआर के खिलाफ इस हार के बाद एक बार फिर से दिल्ली डेयर डेविल्स अपने विजय राह से भटक गई है। दिल्ली टीम में इस बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस को शामिल किया गया है कमिंस ने इस आईपीएल में अब तक शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।कमिंस इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी से सीख रहे है गेंदबाज़ी की बारीकियां

Advertisment
Advertisment

सोमवार को हुए मैच में पेट कमिंस ने अपने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कमिंस ने अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी के टीम में योगदान को लेकर कहा कि “मोहम्मद शमी बड़े ही अनुभवी गेंदबाज है उनके आने से टीम में मजबूती मिली है।”

वहीं पेट कमिंस ने पिच के मिजाज को लेकर हा कि, “पिच में कहीं ना कहीं गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी। हमने शुरूआत में उन्हे झटके भी दिए लेकिन बाद हमें इस रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन हम जल्द ही वापसी करेंगे। जहां तक हमारी टीम के कप्तान जहीर खान की बात है। वो इन युवा खिलाड़ियों में जबरदस्त जान फूंक रहे है। जहीर के अनुभव से हमें भी बहुत फायदा मिल रहा है।” ब्रेट ली ने खोला दुनिया के सामने अपने ही देश के खिलाड़ी का राज, बताया क्यों बल्लेबाजों को नहीं समझ आती पैट कमिंस की गेंद