धोनी के खेल को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, तीन पारियों में फ्लॉप होने के बाद धोनी को अच्छा टी-20 बल्लेबाज़ नहीं मानते गांगुली 1
MS Dhoni, captain, of India chats with Sourav Ganguly during the 3rd Paytm Freedom Trophy Series T20 International match between India and South Africa held at Eden Gardens Stadium in Kolkata, India on the 8th October 2015 Photo by Ron Gaunt/ BCCI/ Sportzpics

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार वनडे बल्लेबाजो में से एक है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे और टी-20 सीरीज से पहले सीमित ओवर की क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले महेन्द्र सिंह धोनी को इस आईपीएल के पहले उनकी आईपीएल की टीम राईजिंग पुणे सुपरजॉएंट ने भी कप्तानी से हटा दिया और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली कप्तान स्टीवन स्मिथ को कप्तानी थमाई।

इस आईपीएल में धोनी की कप्तानी के छूटने के साथ ही लगता है, उनके बल्ले ने भी उनका साथ देना छोड़ दिया है। इस आईपीएल में अबतक खेले गए राईजिंग पुणे सुपर जायंट की टीम के तीन मैचों में धोनी बुरी तरह नाकाम साबित हुए है। इन तीन मैचों में धोनी अब तक महज 28 रन ही बना पाए है। ऐसे में धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठने लगे है।फिर सुर्ख़ियों से जुड़ा सौरव गांगुली का नाम, बीसीसीआई के अधिकारीयों ने उठाए सवाल

Advertisment
Advertisment

महेन्द्र सिंह धोनी ने इस आईपीएल के पहले मैच में 12 गेंदो में 12 रन उसके बाद दूसरे मैच में 11 गेंदो में 5 रन और तीसरे मैच में 14 गेंदो में 11 रन ही बना पाए है। साथ ही आपको बता दे, कि राईजिंग पुणे सुपर जायंट को पिछले दोनों मैच गंवाने पड़े है।

इन सबके बाद भी पूर्व भारतीय लीजेंड कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी का बचाव किया है। सौरव गांगुली ने मानना है, कि भले ही धोनी टी-20 क्रिकेट के अब अच्छे बल्लेबाज ना रहे हो लेकिन वो वनडे क्रिकेट के आज भी चैंपियन बल्लेबाज है।आईसीसी की बैठक के लिए बीसीसीआई के उम्मीदवारों में प्रबल दावेदार है सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “मैं इसको लेकर श्योर नहीं हूं कि धोनी टी-20 की अच्छे बल्लेबाज है लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नही है, कि धोनी वनडे क्रिकेट फॉर्मेट के सबसे बड़े बल्लेबाज है। लेकिन जब टी-20 क्रिकेट की बात आती है, तो उन्होनें 10 सालों के करियर में केवल 1 ही अर्धशतक लगाया है जो अच्छा रिकॉर्ड नहीं है।”

साथ ही गांगुली ने धोनी के चैंपियंस ट्रॉफी में आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर चयन को लेकर कहा कि, “मैं उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन होता देखना चाहता हूं, लेकिन वो यहां रन बनाए और साथ ही नेट्स में आधा घंटा बिताने का माद्दा दिखाए ।” किवी कप्तान विलियम्सन से इस मामले में हारे आईपीएल में हैदराबाद के कप्तान

Advertisment
Advertisment