बांग्लादेशी खिलाड़ी महमदुल्लाह ने शतक लगाने के बाद बेहद दिलचस्प तरीक से मनाया जश्न, वीडियो वायरल 1
Bangladesh's Mahmudullah (C) celebrates reaching 100 during the ICC Champions Trophy match between New Zealand and Bangladesh in Cardiff on June 9, 2017. Bangladesh beat New Zealand by five wickets in their Champions Trophy Group A match. / AFP PHOTO / Geoff CADDICK / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read GEOFF CADDICK/AFP/Getty Images)

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच बेहद दिलचस्प रहा है। शुक्रवार को खेले गए मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच में शाकिब-अल-हसन और महमुदुल्लाह शानदार शतकीय पारी खेली है। महमुदुल्लाह ने शतक लगाने के बाद बेहद अलग तरीक से खुश का इजहार किया। उन्होंने जमीन पर झुक कर ईश्वर को याद किया और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन भी किया।

महमुदुल्लाह ने खेली शानदार शतकीय पारी –

Advertisment
Advertisment
बांग्लादेशी खिलाड़ी महमदुल्लाह ने शतक लगाने के बाद बेहद दिलचस्प तरीक से मनाया जश्न, वीडियो वायरल 2
Photo credit- Getty images

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में उतरी बांग्लादेशी टीम ने 47.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। बांग्लादेशी पारी की शुरुआती ठीक नहीं रही थी। इस टीम ने 33 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि मैच एक तरफा होने वाला है। लेकिन इसके बाद शाकिब-अल-हसन और  महमुदुल्लाह ने 200 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। महमुदुल्लाह ने 107 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके भी शामिल हैं। उन्होंने शतक लगाने के बाद बेहद अलग तरीके से जश्न मनाया।  भारतीय टीम के तेज उमेश यादव ने ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम’ देखने के बाद क्रिकेट के भगवान से की एक मीठी शिकायत

देखें वीडियो :

https://twitter.com/Ratnakar_Pande/status/873249759569563650

 

Advertisment
Advertisment

खराब शुरुआत के बाद संभली स्थिति –

बांग्लादेशी खिलाड़ी महमदुल्लाह ने शतक लगाने के बाद बेहद दिलचस्प तरीक से मनाया जश्न, वीडियो वायरल 3
Photo- Getty Images

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरुआती ओवरों में बहुत ही खराब रही थी। टीम के ओपनर खिलाड़ी तमीम इकबाल शून्य पर आउट हो गए थे और इनके साथी ओपनर खिलाड़ी सौम्य सरकार भी महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों के आउट होने के बाद शब्बीर रहमान और मुस्फिकुर रहीम बल्लेबाजी करने आए, लेकिन ये दोनों भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाये। रहमान 8 और रहीम 14 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद महमदुल्लाह और शाकिब-अल-हसन ने पारी को संभाला और दोहरे शतक की साझेदारी की। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कमेंटेटर ने वीरेंद्र सहवाग पर साधा निशाना, सहवाग पर किया अपशब्दों का प्रयोग

बांग्लादेश के जादुई गेंदबाज –

बांग्लादेशी खिलाड़ी महमदुल्लाह ने शतक लगाने के बाद बेहद दिलचस्प तरीक से मनाया जश्न, वीडियो वायरल 4
Photo credit- Getty Images

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड निश्चित ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना पायी। टीम के दिग्गज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया। मुसद्दिक हुसैन ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं तस्कीन अहमद ने 8 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और रुबैल हुसैन ने भी एक- एक विकेट अपने नाम किया।