बिग बैश लीग को लगा बड़ा झटका, ब्रावो पूरे टूर्नामेंट से बाहर 1

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग की धूम मची हुई हैं. गुरूवार को इसी टी ट्वेंटी टूर्नामेंट का नौवां मुकाबला मेलबर्न के डॉकलैंड स्टेडियम पर मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कोचर्स की टीमों के बीच खेला गया.

मैच के दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी और टी ट्वेंटी क्रिकेट के सबसे बड़े और दिग्गज ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो काफी बुरी तरह से चोटिल हो गये.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान देने वाले जयंत यादव ने दिया राहुल द्रविड़ को अपनी बल्लेबाज़ी का श्रेय

दरअसल पर्थ स्कोचर्स की पारी के दौरान ड्वेन ब्रावो अपनी टीम मेलबर्न के लिए फील्डिंग कर रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ, जो बिलकुल भी नहीं होना चाहिये था. पर्थ की पारी का 10वें ओवर के दौरान ड्वेन ब्रावो सलामी बल्लेबाज़ माईकल क्लिंगर का एक शॉट रोकने के चक्कर में बुरी तरह से मैदान पर गिर पड़े और दर्द से जूझने लगे.

ड्वेन ब्रावो की हालत काफी गंभीर नज़र आ रही थी., जिस कारण दिग्गज ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो को स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया.

यह भी पढ़े : एक बार फिर आमने सामने होंगे डिविलियर्स और विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

ड्वेन ब्रावो एकदम बाउंड्री लाइन के पास चोटिल हुए, जिस कारण उनकी मास पेशियों में खिचांव आया गया. जिस वजह से अब ड्वेन ब्रावो को पूरे बिग बैश सीजन से बाहर होना पड़ा. इस बात की जानकारी खुद ड्वेन ब्रावो ने मीडिया को दी. ड्वेन ब्रावो ने कहा,

”मुझे बहुत दुख हैं, कि मैं इस बिग बैश सत्र के पूरे सीजन से बाहर हो गया हूँ. अभी मेरी एक सर्जरी होने वाली हैं, जिसके बाद ही मैं मैदान पर वापसी कर पाउँगा. मैं अपनी पूरी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स का धन्यवाद देना चाहूँगा और उम्मीद करूँगा, कि हमारी टीम इस साल अच्छा खेलेंगी और जीतेंगी भी.”

यह भी पढ़े : अनुष्का शर्मा ने कहा विराट कोहली नहीं बल्कि यह भारतीय है सबसे हॉट

ड्वेन ब्रावो एक लाजवाब ऑल राउंडर हैं, जिनकी कमी खलना मेलबर्न की टीम के लिए लाजमी हैं. उम्मीद करते हैं, कि ड्वेन ब्रावो बहुत जल्द फिट होंगे और फिर से एक बार अपने खेल का जौहर बिखरते हुए दिखाई देंगे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.