बुधवार को इडेन गार्डन में खेले जा रहे रणजी ट्राफी टेस्ट के अंतिम दिन बंगाल की तरफ से कर्नाटका के खिलाफ खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी को कर्नाटका के गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन की गेंद सर में जा लगी.

अंतिम दिन के 38 वें ओवर में मिथुन की गेंद तिवारी के हेलमेट के पीछे जा लगी, इस घटना से दोनों टीमो के खिलाडियों के होश उड़ गये, और सब तिवारी की तरफ दौड़े और उन्हें तुरंत एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया.

Advertisment
Advertisment

खबर के मुताबिक गेंद लगने से तिवारी का हेलमेट टूट गया, हालाँकि तिवारी सौभाग्यशाली रहे की उन्हें कही भी चोट नहीं आई, और वो कुछ समय बाद दोबारा बैटिंग के लिए वापस आ गये.

हालाँकि वापस आने के बाद तिवारी कर्नाटका के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके, और कर्नाटका के कप्तान विनय कुमार ने उन्हें जल्द ही आउट करके पवेलियन की राह दिखाई, जिसके बाद उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया.

हाल ही में टंगी कटक में खेले जा रहे रणजी ट्राफी के ही एक मैच में गुजरात के बल्लेबाज भार्गव मेराई को उड़ीसा के बिप्लब सामंतरेय की शार्ट पिच गेंद सर में जा लगी थी, हालाँकि कोई भी नुकसान नहीं हुआ था और उन्हें भी कही भी चोट नहीं आई थी.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...