साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज से पहले न्यूज़ीलैण्ड की टीम में शामिल हुआ दिग्गज खिलाड़ी 1

न्यूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज से पहले न्यूज़ीलैण्ड टीम के साथ इन्फॉर्म सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल शामिल हो गए है. मार्टिन गुप्टिल ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई चैपल -हेडली सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह चैपल -हेडली सीरीज के आखिरी के दोनों मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए थे. न्यूज़ीलैण्ड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान

मार्टिन गुप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए आखिरी मैच में शानदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 73 गेंद पर 61 रन बनाये थे और उनके इस स्कोर से न्यूज़ीलैण्ड टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते समय ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से मार्कस स्टोइनिस ने शानदार 146 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन दूसरी तरफ़ से उनका साथ किसी ने नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया यह मैच 6 रनों से हार गयी.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज से पहले न्यूज़ीलैण्ड टीम ने कोलिन मुनरो को ड्रॉप कर दिया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हुए आखिरी दोनों मैचों में मात्र 5 रन बनाये थे.

कोलिन मुनरो ने अभी बांग्लादेश के खिलाफ़ हुए टी20 मैच में शानदार शतक लगाया था, उसके बावजूद भी उन्हें टीम से ड्रॉप करने पर न्यूज़ीलैण्ड टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा, “कोलिन मुनरो अच्छे बल्लेबाज़ है, लेकिन वह मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी में स्थिरता नहीं दिखा रहे है, इसलिए हमें लगता है, जिम्मी नीशम को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलना चाहिए.” टी-20 ग्लोबल लीग से साउथ अफ्रीका क्रिकेट को होगा बहुत फायदा: एबी डिविलियर्स

न्यूज़ीलैण्ड टीम में इश सोढ़ी को भी शामिल किया गया है, जिसपर गेविन लार्सन ने कहा, “इश सोढ़ी बहुत अच्छे गेंदबाज़ है, मिचेल सेंटनर के साथ उनका तालमेल अच्छा है. उनके टीम में शामिल होने से न्यूज़ीलैण्ड टीम को बहुत फायदा होगा.”

न्यूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका के बीच एक टी20, 5 वन डे और तीन टेस्ट मैच खेले जायेंगे.

Advertisment
Advertisment