कभी बांग्लादेशी टीम के प्रेरणादायक रहे इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत पर दी शुभकामनाएं 1
Bangladesh captain Mushfiqur Rahim (C) and teammates celebrate their victory over Sri Lanka by four wickets on the fifth and final day of the second and final Test cricket match between Sri Lanka and Bangladesh at The P. Sara Oval Cricket Stadium in Colombo on March 19, 2017. / AFP PHOTO / Ishara S. KODIKARA (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने 100वें टेस्ट में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को उसी की धरती पर 4 विकेट  से हराकर इतिहास रच दिया है। कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश अपने 100वें टेस्ट में जीत हासिल करने वाली विश्व की चौथी टीम बन गई है।

बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही किसी मजबूत टीम को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हराने में कामयाबी हासिल की है।
बांग्लादेश से अपने 100वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने जीत हासिल करते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाया है। मेहमान टीम बांग्लादेश के लिए इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में जीत के लिए अपना शानदार योगदान देने वाले सलामी बल्लेबाज ने मैन ऑफ़ द मैच रहते हुए दूसरी पारी में शानदार 82 रन की पारी खेली।श्रीलंका को हराकर बांग्लादेश ने अपने नाम किया ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड, जो आज तक भारत भी नहीं कर सका

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेशी टाइगर्स इस जीत से जबरदस्त खुश है। बांग्लादेश को मुशफिकुर रहीम की कप्तानी में 100वें टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत मिली। इस जीत के जश्न को बांग्लादेश के वनडे कप्तान मुशरफे मुर्तजा ड्रेसिंग रूम से बैठकर देख रहे थे। और अपने देश की इस ऐतिहासिक जीत के गवाह बने। आपको बता दें कि वनडे कप्तान मुशरफे मुर्तजा श्रीलंका के खिलाफ 25 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में बांग्लादेशी टीम की अगुवायी करने के लिए कोलंबो आज ही आए थे।

बांग्लादेश के वनडे कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने अपनी टीम के 100वें टेस्ट मैच में मिली जीत के जश्न के फोटो सोशल मिडिया पर पोस्ट किए और कहा कि, “टीम के सभी साथियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई,  श्रीलंका के खिलाफ जीत के पल को हम 100 वें टेस्ट मैच जीतने की खुशी का जश्न मना रहे है। इस अवसर पर सभी टीम के साथी और कोचिंग स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं। “भारत की पूर्ण शक्ति टीम के साथ चुनौती भी अधिक होगी- मशरफे मुर्तज़ा