IPL10: KXIP vs RCB: मैच रिकार्ड्स: एबी डीविलियर्स के बड़े बड़े रिकार्ड्स के सामने फीकी रही पंजाब की जीत 1

आईपीएल में आज सोमवार, 10 अप्रैल को किंग्स XI पंजाब और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेहमान आरसीबी की टीम के कप्तान शेन वाटसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

आरसीबी की टीम ने अपने 20 ओवर के खेल में 148/4 का स्कोर बनाया. पंजाब की टीम के सामने यह स्कोर एकदम बोना साबित हुआ. पंजाब की टीम ने 14.3 ओवर में मैच में 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और हाशिम अमला ने शानदार पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच में बने महत्वपूर्ण आंकड़ो पर:

1} 2013 से अब तक आईपीएल के पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं किंग्स xi पंजाब के तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने. संदीप शर्मा आईपीएल के 2013 से अब तक आईपीएल में 32 विकेट ले चुके हैं.

2} अक्षर पटेल ने आईपीएल में शेन वाटसन को चौथी बार अपना शिकार बनाया. आईपीएल में रविन्द्र जडेजा शेन वाटसन को सबसे ज्यादा 5 बार आउट कर चुके हैं. IPL 10: राजकोट में हुई ओपनिंग सेरेमनी के दौरान टाइगर श्रॉफ ने दिलाई माइकल जैक्सन की याद

3} आईपीएल के अब तक इतिहास में ऐसा 5वीं बार ऐसा देखने को मिला जब आरसीबी की टीम ने किंग्स xi पंजाब के खिलाफ अपने शुरूआती तीन विकेट 30 रन के भीतर गवां दिए हो.

Advertisment
Advertisment

4} आईपीएल में नंबर 3 पर एबी डीविलियर्स का यह 14वां अर्द्धशतक रहा. आईपीएल में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने वाले डीविलियर्स दूसरे बल्लेबाज़ हैं. सुरेश रैना 29 पहले स्थान पर आते हैं.

5} आईपीएल में एबी डीविलियर्स ने आज 8वीं बार एक पारी में 80 या उससे अधिक का स्कोर बनाया. IPL 10: SRH vs GL: मैच रिकार्ड्स: सनराइजर्स की जीत में वार्नर ने बनाये एक नहीं, बल्कि अनगिनत रिकार्ड्स

6} आरसीबी की टीम ने अंतिम पांच ओवर में पंजाब के खिलाफ 77 रन बनाये. आईपीएल में पंजाब की टीम के खिलाफ अंतिम 5 ओवर में खेल में यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा. आरसीबी के अलावा मुंबई (2015 में 80), चेन्नई (2008 में 79), सनराइजर्स हैदराबाद (2014 में 78) बना चुकी हैं.

7एबी डीविलियर्स 89 रन बनाकर नाबाद रहे. आईपीएल में पंजाब के विरुद्ध एबी डीविलियर्स का यह सबसे बढ़िया स्कोर रहा.

8} आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल ने अपने 1000 रन पूरे किये.

9} आईपीएल में एबी डीविलियर्स ने अपने 150 छक्कें पूरे किये. आईपीएल 150 छक्कें लगाने वाले एबी डीविलियर्स चौथे बल्लेबाज़ बने. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

10} आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब पंजाब की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की हो. इससे पहले 2014 में टीम ने यह कारनामा किया था.

11} गेंदों के हिसाब से पंजाब की टीम की यह तीसरी बड़ी जीत रही. किंग्स XI पंजाब की टीम ने यह मैच 33 गेंद रहते जीता.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.