मैच रिपोर्ट : अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में इंडिया ए की टीम ने लिया धोनी की कप्तानी में मिली हार का बदला 1

गुरूवार (12 जनवरी) को मुंबई के ब्रबोन स्टेडियम में दो अभ्यास मैचों का अंतिम अभ्यास मैच, इंडिया ए और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला अभ्यास मैच मंगलवार (10 जनवरी) को इसी मैदान पर खेला गया, जहाँ मेजबान भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में तीन विकेट से हार गयी थी. महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे : आशीष नेहरा

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व कर रहे थे. आपकों बता दे, कि अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गये थे. दूसरे अभ्यास मैच में सिर्फ अजिंक्य रहाणे ही नहीं, बल्कि दो खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन पर सभी के नज़रे टिकी हुई थी. इन खिलाड़ियों में सुरेश रैना और 19 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत शामिल रहे. विडियो : महेंद्र सिंह धोनी ने आगामी वनडे सीरीज से पहले दी गेंदबाजों को चेतावनी

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी मेहमान टीम इंग्लैंड अच्छी रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय (25) और एलेक्स हैल्स (51) ने पहले मैच की तरह इस मैच में भी अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 42 रन जोड़े. दोनों के आउट होने के अलावा इंग्लैंड की टीम के युवा खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने अपनी पिछले साल की शानदार लय को बरकरार रखा और लाजवाब (64) रनों की पारी खेलकर अशोक डिंडा की गेंद पर आउट हुए. भारत में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार पर भड़के विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

टीम के कप्तान इयान मॉर्गन कुछ खास नहीं कर सके और पिछले मैच की तरफ इस मैच में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. मॉर्गन शाहबाज़ नदीम की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गये. आक्रामक ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने
(38) रनों की सदी हुई पारी खेली. जॉश बटलर भी 0 रन बनाकर ही आउट हो गये. टेस्ट सीरीज में दो दो शतकीय पारी खेलने वाले मोईन अली (1), क्रिस वोक्स (16) रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों में आदिल रशीद (39) और लियाम प्लंकेट ने (38) रनों का अहम योगदान दिया. मेहमान टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 282 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. आख़िर क्या थी वजह जो दीपिका नहीं बन सकी धोनी की पत्नी

इंडिया ए के लिए स्पिन गेंदबाज़ परवेज़ रसूल ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि शाहबाज़ नदीम, अशोक डिंडा और प्रदीप सांगवान ने दो दो विकेट हासिल की.

283 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और शेल्डन जैक्सन ने टीम को मजबूत और ताबड़तोड़ शुरुआत प्रदान कराई. दोनों ही खिलाड़ी खुल कर खेल रहे थे और दोनों ने पहले विकेट के लिए लाजवाब 119 रन जोड़े. शानदार खेल रहे शेल्डन जैक्सन 56 गेंदों में (59) रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए. शेल्डन जैक्सन के आउट होने के बाद दिल्ली के युवा बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाने मैदान में उतरे. ऋषभ पंत पर तमाम खेल प्रेमी अपनी नज़रे गड़ाये बैठे हुए थे. ऋषभ पंत ने किसी को निराश नहीं किया और अपने ही चिर परिचित अंदाज़ में 36 गेंदों में लाजवाब 59 रन बना डाले. अपनी पारी में पन्त ने 8 चौके और दो छक्कें लगाये. भारतीय टीम में पहली बार जगह बनाने वाले ऋषभ पन्त की कुछ ऐसी है रॉयल लाइफ, देखे pics

Advertisment
Advertisment

पन्त के आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी लाजवाब 91 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. रहाणे ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्कें लगाये. लम्बे समय बाद टीम में लौटे सुरेश रैना ने किसी को निराश नहीं किया और दर्शकों अपनी बल्लेबाज़ी से खूब आनंदित किया. सुरेश रैना 34 गेंदों में 45 रनों का योगदान देकर आउट हुए. इसके बाद युवा बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा (23*) और इशान किशन (5*) रन बनाकर भारतीय ए टीम को मैच 6 विकेट के बड़े अंतर से केवल 40वें ओवर में ही जीता दिया.

इंग्लैंड के लिए डेविड विली, जेक बेल, मोईन अली और आदिल रशीद ने एक एक विकेट हासिल की. वसीम अकरम के खिलाफ़ जमानती गिरफ्तारी वारंट हुआ जारी

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड : 282-10 (48.5) {बेयरस्टो 64, रसूल 3/38}

इंडिया ए : 283/4 (39.4) {रहाणे 91, विली 1/32}

परिणाम : इंडिया ए 6 विकेट से जीती 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.