पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद इस वजह से इंग्लैंड की टीम को करना पड़ा सेमीफाइनल में हार का सामना 1
Photo Credit : Getty Images

कार्डिफ, 14 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत बुधवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 211 रनों पर ही रोक दिया और इसके बाद इस आसान लक्ष्य को 37.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद इस वजह से इंग्लैंड की टीम को करना पड़ा सेमीफाइनल में हार का सामना 2
pc: getty images

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 76 रन अजहर अली ने बनाए। अजहर के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे फखर जमान ने एक बार फिर अपने हाथ दिखाए और 57 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की बुनियाद रख दी थी।

Advertisment
Advertisment

बाबर आजम 38 रन पर और मोहम्मद हफीज 31 रनों पर नाबाद लौटे। पाकिस्तान से डरा बीसीसीआई, सरकार के मना करने के बाद भी की द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान से बैठक

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद इस वजह से इंग्लैंड की टीम को करना पड़ा सेमीफाइनल में हार का सामना 3
pc: getty images

इससे पहले, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड को खुलकर नहीं खेलने दिया और अपनी सटीक लाइन लैंथ से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बांधे रखा।

इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जॉनी बेयर्सटो ने 43 रनों का योगदान दिया।

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद इस वजह से इंग्लैंड की टीम को करना पड़ा सेमीफाइनल में हार का सामना 4
pc: getty images

पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने तीन विकेट लिए। जुनैद खान और रुमान रइस को दो-दो सफलताएं मिलीं। शादाब खान को एक विकेट मिला। भारतीय टीम के तेज उमेश यादव ने ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम’ देखने के बाद क्रिकेट के भगवान से की एक मीठी शिकायत

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की टीम का हार का सबसे बड़ा कारण टीम की खराब बल्लेबाज़ी रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ विकेट पर टिककर एक बड़ी पारी नहीं खेल सका. एक के बाद एक इंग्लिश बल्लेबाज़ अपनी विकेट गवांते चले गये. एक समय ऐसा लग रहा था, कि इंग्लैंड की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाएंगी, लेकिन ऐसा बिलकुल भी देखने को नहीं मिला. कही ना कही टीम का हार का सबसे बड़ा कारण टीम की बल्लेबाजी रही.