IND VS ENG : मैच रिपोर्ट : एक रोमांचक मुकाबलें में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराया 1

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला नागपुर में विधर्ब क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला गया. कानपुर में खेले गये पहले मैच में भारतीय टीम एकतरफा मुकाबलें में हार गयी थी और श्रृंखला में बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना बहुत जरुरी था.

इंग्लैंड ने कानपुर की तरह नागपुर में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. इस मैच में सभी को लग रहा था, कि ऋषभ पंत अपने करियर की शुरुआत करेंगे लेकिन टीम में कप्तान विराट कोहली ने परवेज रसूल के स्थान पर अनुभवी अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया. विडियो : OMG! सचिन को शेर जबकि कोहली को लोमड़ी कह गए नजफगढ़ के नवाब 

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सही नहीं रही. कप्तान विराट कोहली 15 गेंदों में सामना करते हुए [21] रन बनाकर आउट हो गये. विराट कोहली के आउट होने के बाद सुरेश रैना भी फ्लॉप रहे और [7] रन बनाकर चलते बने. युवराज सिंह भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 12 गेंदों में मात्र [4] रन बनाकर मोई अली को अपनी विकेट दे बैठे. भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा रही थी. 69 पर 3 बड़े खिलाड़ी आउट हो चुके थे. उसके बाद सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और मनीष पांडे के बीच शानदार 56 रनों की साझेदारी हुई. शानदार लय में दिखाई दे रहे लोकेश राहुल लाजवाब [71] रन बनाकर आउट हुए. मनीष पांडे भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और मात्र [30] रन बनाकर मिल्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये.

हार्दिक पंड्या [2] रन बनाकर रन आउट हो गये. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी [5] रन ही बना सके. मेजबान भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 144 रन बनाये और इंग्लैंड की टीम के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम में शानदार वापसी करने वाले युवराज सिंह की यह चुनिन्दा तस्वीरें आपने शायद ही देखी हो, 

इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत सही नहीं रही. इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता कर दिया. जेसन रॉय [10] और सेम बिलिंग्स [12] रन बनाकर आउट हुए. कप्तान ओएन मॉर्गन [17] रन बनाकर अमित मिश्रा को अपनी कीमती विकेट थमा बैठे. आक्रामक रूप में खेल रहे बेन स्टोक्स [38] रन बनाकर आउट हुए. स्टोक्स को भी नेहरा ने अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड के लिए जो रूट [38] रन बनाकर आउट हुए. बटलर [15] रन बनाकर आउट हुए. अंतिम ओवर में इंग्लैंड की टीम को आठ रन चाहिए थे, लेकिन जसप्रीत बुमरा ने लाजवाब कर भारतीय टीम को पांच रनों से मैच जीता दिया. भारतीय टीम की जीत का पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों को जाता हैं.

भारतीय टीम के लिए आशीष नेहरा ने 3 विकेट अपनी झोल में डाले.

Advertisment
Advertisment

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत : 144/8 {लोकेश राहुल 71, क्रिस जॉर्डन 3/22}

इंग्लैंड : 139 {जो रूट 38, आशीष नेहरा 3/28}

परिणाम : भारत 5 रनों से जीती 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.