IPL10: RPS v MI: रोहित शर्मा की इन दो बड़ी गलतियों के कारण मुंबई को हारना पड़ा अपना पहला मैच 1

गुरूवार, 6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियन्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में खेला गया. जहाँ राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.  #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी मुंबई इंडियन्स की टीम की शुरुआत बेहद ही आक्रामक रही. मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल और जॉस बटलर ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई. पार्थिव पटेल और जॉस बटलर ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर 45 रन जोड़े.

Advertisment
Advertisment

दोनों की बल्लेबाज़ी को देख लग रहा था, कि मुंबई की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहेंगी. मगर पुणे के स्पिन गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने एकदम से मैदान में सनसनी ला दी. इमरान ताहिर ने पहले पार्थिव पटेल {19} और उसके बाद मुंबई इंडियन्स की टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक के बाद एक ओवर में आउट कर पुणे की टीम की वापसी कराई. IPL 10: पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी कोरबो लोडबो जीतबो रे टीम

इमरान ताहिर का तूफान यही नहीं थमा. ताहिर ने रोहित और बटलर को एक ही ओवर में अपना शिकार बनाया. जॉस बटलर ने मात्र 19 गेंदों एम् ताबड़तोड़ {38} रनों की पारी खेली.

एक समय जो टीम बड़े स्कोर की और बढ़ रही थी, अब देखते ही देखते मुंबई की टीम के आधे खिलाड़ी मात्र 107 के स्कोर पर आउट हो गये. मुंबई इंडियन्स के लिए आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने अशोक डिंडा की जमकर धुनाई की. हार्दिक ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्कें, उसके बाद चौथी गेंद पर चौका, पांचवी गेंद पर छक्का लगाया. अशोक डिंडा ने अंतिम ओवर में 30 रन खर्च किये. यही नहीं मुंबई के बल्लेबाजों ने आखिरी चार ओवर में 57 रन बनाये.

हार्दिक पांड्या 15 गेंदों में बेहद ही आक्रामक {35} रनों की नाबाद पारी खेली. मुंबई की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का स्कोर बनाया. IPL 10: पुणे में हुई आईपीएल के दसवें सत्र की दूसरी जोरदार ओपनिंग सेरेमनी, तस्वीरों में देखे झलक

Advertisment
Advertisment

आरपीएएस के लिए इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम की शुरुआत सही नहीं रही. मयंक अगरवाल मात्र {6} रन बनाकर मिचेल मैकलेनघन की गेंद पर आउट हुए. पहले विकेट के नुकसान के बाद अजिंक्य रहाणे और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाल लिया. देखते ही देखते ही अजिंक्य ने मात्र 27 गेंदों में में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया.

10 ओवर तक पुणे का स्कोर 93/1 हो चुका था. अजिंक्य रहाणे {60}  बनाकर टीम साउथी की गेंद पर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. मैच में पुणे की टीम ने डटकर मुंबई इंडियन्स की टीम का सामना किया. पहली बार पुणे की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया.

आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स 14 गेंदों में {21} रन बना सके और हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए. पुणे ने यह मैच 7 विकेट से जीता. टीम की जीत में कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. दिशा पाटनी ने बताया महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ये है उनके फेवरेट क्रिकेटर

अंतिम ओवर में टीम को जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे, जो टीम ने आसानी से हासिल कर लिए.

मुंबई इंडियन्स की हार का कारण खराब फील्डिंग के साथ साथ खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी का होना रहा. मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने भी काफी ढ़ीली कप्तानी की. यही नहीं रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों का सभी तरीके से उपयोग नहीं किया. 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर टीम साउथी ने धोनी का एक आसान सा कैच छोड़ दिया जो टीम को बहुत भारी पड़ा. यह मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड-

मुंबई इंडियन्स: 184/8 {हार्दिक पंड्या 35*, इमरान ताहिर 3/28}

राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 187/3 (19.5) {स्टीव स्मिथ 84*, टीम साउथी 1/34}

परिणाम: राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम 7 विकेट से जीती

मैन ऑफ़ द मैच: स्टीव स्मिथ.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.