IPL 9: रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने पुणे को उसी के घर पर दिया मात 1

आज आईपीएल 9 का 29 वाँ मैच पुणे में पुणे और मुंबई के बीच खेला गया, टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पुणे की पारी की शुरुआत अंजिक्य रहाने और सौरभ तिवारी ने किया, पुणे कि शुरुआत काफी खराब रही रहाने आज सिर्फ 4 रन बनाकर दुसरे ओवर की 5 वीं गेंद पर मैक्लेंघ्न के शिकार बने, उसके बाद दुसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और तिवारी के बीच 43 गेंदों में 84 रनों कि साझेदारी हुई, लेकिन ये साझेदारी मुंबई के लिए खतरनाक साबित होती उसके पहले ही बुमराह ने स्मिथ को 45 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा.

स्मिथ के आउट होने के कुछ देर बाद ही पीटर हैंड्सकाम्ब हरभजन के शिकार बने, उन्होंने मात्र 6 रन ही बनाये, उसके बाद कप्तान खुद बल्लेबाजी के लिए आये और सौरभ तिवारी का साथ निभाया, हालाँकि तिवारी सिर्फ अपना अर्द्धशतक बना कर ही पवेलियन लौट गये, दूसरी तरफ से धोनी ने भी काफी धीमी बल्लेबाजी किया, जिसके बदौलत निर्धारित 20 ओवर में टीम मात्र 159 रन ही बना सकी, कप्तान धोनी ने 24 गेंदों में मात्र 24 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

मुंबई की तरफ से बुमराह ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत हमेशा की तरह रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल ने किया, लेकिन दोनों के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई, पहले पार्थिव पटेल 21 रन बनाकर अशोक डिंडा के शिकार बने, फिर अम्बाती रायडू 22 रन बनाकर अश्विन के, लेकिन इसके बाद मुंबई ने कोई विकेट नहीं गवाया, कप्तान रोहित शर्मा ने 60 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 85 रन बनाये, तो बटलर ने 17 गेंदों में 27 रनों कि तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाया.

 

संछिप्त स्कोरकार्ड:

Advertisment
Advertisment

पुणे:159/5, 20 ओवर में (सौरभ तिवारी 57, स्मिथ 45, बुमराह 4-29-3)

मुंबई: 161/2, 18.3 ओवर में (रोहित 85, बटलर 27)

परिणाम: मुंबई 8 विकेट से विजयी

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...