बांग्लादेश के जीत के साथ ही टूट गये क्रिकेट इतिहास के कई नामुमिकन रिकॉर्ड, बांग्लादेश ने लहराया परचम 1
<> at SWALEC Stadium on June 9, 2017 in Cardiff, Wales.

चैंपियंस ट्राफी में आज बांग्लादेश का सामना न्यूज़ीलैण्ड से हुआ. न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन से टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

न्यूज़ीलैण्ड ने की अच्छी शुरुआत 

Advertisment
Advertisment

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैण्ड ने अच्छी शुरुआत की. टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोंची और गुप्टिल ने टीम के लिए 46 रन जोड़े. उनके आउट होने के बाद गुप्टिल और विलियमसन ने टीम को सम्भालने की कोशिश की. हांलकि ये साझेदारी ज्यादा देर टिक नही सकी और गुप्टिल 33 रन बना के आउट हो गए.

टेलर और विलियमसन ने टीम को संभाला 

गुप्टिल के आउट होने बाद टेलर और विलियमसन ने टीम को सम्भालने की कोशिश की. दोनों ने मिलाकर 84 रन की साझेदारी की. हालंकि विलियमसन 57 रन बना के रन आउट हो गए. इसके बाद टेलर ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. हालाँकि टेलर स्कोर को ज्यादा आगे नही ले जा सके और 63 रन बना के आउट हो गए.

बांग्लादेश के जीत के साथ ही टूट गये क्रिकेट इतिहास के कई नामुमिकन रिकॉर्ड, बांग्लादेश ने लहराया परचम 2
photo credit getty images

टेलर के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर रुक नही सका और पूरी टीम 50 ओवर में सिर्फ 265 रन बना सकी.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने दी थी सहवाग को गंदी गाली, अब सहवाग ने दिया करारा जवाब

बांग्लादेश की शुरुआत रही ख़राब 

बांग्लादेश के जीत के साथ ही टूट गये क्रिकेट इतिहास के कई नामुमिकन रिकॉर्ड, बांग्लादेश ने लहराया परचम 3
getty images

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत ख़राब रही. बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ तमीम इकबाल बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक रुक नही सका. बांग्लादेश ने अपने 4 विकेट सिर्फ 34 रन पर ही खो दिये थे.

शाकिब और महमूदुल्लाह ने टीम को संभाला 

4 विकेट गिरने के बाद शाकिब और महमूदुल्लाह ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 224 रन की विशाल साझेदारी की. इस दौरान शाकिब ने अपना शतक बनाया. उन्होंने 114 रन की पारी खेली . उन्हें बोल्ट ने आउट किया. 

बांग्लादेश के जीत के साथ ही टूट गये क्रिकेट इतिहास के कई नामुमिकन रिकॉर्ड, बांग्लादेश ने लहराया परचम 4
getty images

उनके आउट होने के बाद महमूदुल्लाह ने टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया दिया. इस दौरान महमूदुल्लाह ने भी अपना शतक पूरा किया. 

श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने दी थी सहवाग को गंदी गाली, अब सहवाग ने दिया करारा जवाब

मैच के दौरान बने ये बड़े रिकॉर्ड 

  • आज के मैच बांग्लादेश ने सबसे बड़ी साझेदारी की. शाकिब और महमूदुल्लाह ने टीम के लिए 224 रन की साझेदारी की. इससे पहले ये रिकॉर्ड तमीम और रहीम के नाम था. उन्होंने पाक के खिलाफ 178 रन की साझेदारी की थी. 
  • पांचवे विकेट के लिए भी बांग्लादेश की तरफ से ये सबसे बड़ी साझेदारी भी हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड शाकिब और रहीम के नाम था. तब दोनों ने मिलकर टीम के लिए 148 रन जोड़े थे.
  • न्यूज़ीलैण्ड ने आज चैंपियंस ट्राफी में आखिरी के 10 ओवर में 62 रन जोड़े, जो चैंपियंस ट्राफी का आखिरी के 10 ओवर में सबसे कम स्कोर हैं. इससे पहले चैंपियंस ट्राफी में आखिरी के 10 ओवर में सबसे कम रन साउथ अफ्रीका ने बनाए थे , उन्होंने पाक के खिलाफ सिर्फ 63 बनाए थे.
  • विलियमसन अपनी पिछली 4 पारियों में 3 बार रन आउट हुए .
  • विलियमसन ने लगतार 4 बार अर्धशतक लगाया हैं .इससे पहले उन्होंने 67, 100, 87, 57 रन बनाए हैं.