STATS: भारतीय टीम ने जीत के साथ किया श्रृंखला का आगाज, धोनी के बल्ले से एक या दो नहीं बल्कि निकले अनगिनत रिकार्ड्स... 1

आज रविवार, 17 सितम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच पेटीएम एकदिवसीय श्रृंखला का सबसे पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला गया. जहाँ मैच की शुरुआत मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के टॉस एजेत्कर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई.

ऑस्ट्रेलिया को मिला बड़ा लक्ष्य 

Advertisment
Advertisment

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या {83} और एमएस धोनी {79} की शानदार पारियों के दम पर सात विकेट के नुकसान पर 281 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और मेहमान टीम के सामने 282 रनों का एक विशाल लक्ष्य रखा.

STATS: भारतीय टीम ने जीत के साथ किया श्रृंखला का आगाज, धोनी के बल्ले से एक या दो नहीं बल्कि निकले अनगिनत रिकार्ड्स... 2

मगर बाद में आई तेज बारिश के कारण काफी सारा समय नष्ट हो गया और डकवर्थ लुइस नियम के आधार में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला. 164 रनों के जवाब में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 137/9 रन ही बना सकी और यह मैच 26 रनों से हार गयी. भारतीय टीम के लिए स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये.

आइये डालते हैं, एक नजर मैच में बने रिकार्ड्स पर –

Advertisment
Advertisment

1 . ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय डेब्यू करने वाले हिल्टन कार्टराइट 221वें खिलाड़ी रहे.

2 . विराट कोहली इस मैच में बिना खाता खोले आउट हुए. साल 2013 के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला, जब विराट कोहली घरेलू श्रृंखला में जीरो पर आउट हुए हो.

STATS: भारतीय टीम ने जीत के साथ किया श्रृंखला का आगाज, धोनी के बल्ले से एक या दो नहीं बल्कि निकले अनगिनत रिकार्ड्स... 3

3 . भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कुल चौथी बार देखने को मिला, जब नंबर तीन और नंबर चार का बल्लेबाज बिना खाता खोले हुए आउट हुए हो. विराट कोहली {0} और मनीष पाण्डेय {0}.

4 . टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 500 चौके पूरे किये.

5 . महेंद्र सिंह धोनी ने घरेलू मैदान पर अपने 4,000 एकदिवसीय रन पूरे किये. कुमार संगकारा {4724} के बाद  रिकॉर्ड बनाने वाले एमएस धोनी विश्व के दूसरे विकेटकीपर रहे.

6 . सचिन तेंदुलकर {6976} के बाद घरेलू मैदान पर 4,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी देश के दूसरे बल्लेबाज बने. एमएस धोनी {4055}.

STATS: भारतीय टीम ने जीत के साथ किया श्रृंखला का आगाज, धोनी के बल्ले से एक या दो नहीं बल्कि निकले अनगिनत रिकार्ड्स... 4

7 . चेन्नई के एम. चिंदबरम, स्टेडियम में 400 रन बनाने वाले एमएस धोनी दुनिया के सबसे पहले बल्लेबाज रहे. धोनी चेन्नई में अभी अक खेले अपने 6 मैचों में 401 रन बना चुके हैं.

8 . महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 अर्द्धशतक पूरे किये. यह अनोखा कीर्तिमान बनाने वाले एमएस धोनी देश के चौथे बल्लेबाज बने. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर {164}, सौरव गांगुली {107} और राहुल द्रविड़ {146} यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

9 . बतौर विकेटकीपर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगकारा {153} के बाद 100 अर्द्धशतक लगाने वाले महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के दूसरे खिलाड़ी रहे.

10 . हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 83 रनों की आतिशी पारी खेली. वनडे क्रिकेट में यह उनका सबसे बढ़िया स्कोर रहा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अर्द्धशतक भी.

STATS: भारतीय टीम ने जीत के साथ किया श्रृंखला का आगाज, धोनी के बल्ले से एक या दो नहीं बल्कि निकले अनगिनत रिकार्ड्स... 5

11 . हार्दिक पंड्या ने इस मैच में एडम ज़म्पा को एक ओवर में लगातार तीन छक्कें लगाये.हार्दिक पंड्या ने अपने छोटे से करियर में ऐसी चौथी बार एक ओवर में लगातार तीन छक्कें लगाने का रिकॉर्ड बनाया. चारों बार यह कीर्तिमान हार्दिक पंड्या ने इस साल में हासिल किया हैं.

12 . इस मैच में टीम इंडिया के पहले पांच विकेट 87 रनों पर ही गिर गये थे, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया ने 281/7 का स्कोर खड़ा कर दिया. ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब टीम इंडिया ने अपने पहले पांच विकेट 100 रनों से पहले खो दिएहो. मगर उसके बाद भी 280 से ज्यादा का स्कोर बना दिया हो. इससे पहले टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 87/5 विकेट खोने के बाद 288/6 का स्कोर खड़ा किया था.

13 . महेंद्र सिंह धोनी पिछली आठ पारियों के बाद पहली बार आउट हुए. इस दौरान उन्होंने बिना आउट हुए 241 रन बनाये.

STATS: भारतीय टीम ने जीत के साथ किया श्रृंखला का आगाज, धोनी के बल्ले से एक या दो नहीं बल्कि निकले अनगिनत रिकार्ड्स... 6

14 . भुवनेश्वर कुमार के बल्ले से इस मैच में नाबाद 32 रनों की पारी निकली. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भुवि का यह सबसे बढ़िया स्कोर रहा.

15 . इस मैच में कुलदीप यादव ने एक बार फिर से डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया. आप सभी को बता दे, कि दोनों का आमना सामना पांच बार हुए हैं और चार बार कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर का शिकार किया हैं.

16 . ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 2,000 एकदिवसीय रन पूरे किये.

17 . जेम्स फॉल्कनर ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे किये. यह उपलब्धि जेम्स ने अपने 68वें वनडे मैच में हासिल की.

STATS: भारतीय टीम ने जीत के साथ किया श्रृंखला का आगाज, धोनी के बल्ले से एक या दो नहीं बल्कि निकले अनगिनत रिकार्ड्स... 7

18 . युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 30 रन देकर तीन विकेट झटके. वनडे में उनका यह दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा.

19 .  बतौर कप्तान विराट कोहली की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 50वीं जीत रही. यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली देश के पांचवें कप्तान बने.

20 . यह पहला मौका रहा ऑस्ट्रेलिया की टीम एम. चिंदबरम के मैदान पर कोई एकदिवसीय मैच हारी हो. इससे पहले टीम ने इस मैदान पर खेले अपने सभी चारो के चारो मैच जीते थे.

21 . अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली की यह लगातार दसवी जीत रही. इस मामले में कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी {9} को पीछे छोड़ा.

STATS: भारतीय टीम ने जीत के साथ किया श्रृंखला का आगाज, धोनी के बल्ले से एक या दो नहीं बल्कि निकले अनगिनत रिकार्ड्स... 8

22 . ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टीम इंडिया की यह वनडे क्रिकेट में 77वीं जीत रही.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.