भारत में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी इस दिग्गज खिलाड़ी को एशेज में मौका मिलने की पूरी उम्मीद 1

ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर मैक्सवेल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में कुछ खास नही रहा है.भारत के खिलाफ वन डे सीरीज में उनकी लचर फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वही टी-20 में स्मिथ के न होने पर टीम को उन्हें एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो टी-20 में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहें थे.

एशिया में उनके ख़राब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें उम्मीद है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में जगह बना पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर के वापसी कर सकता हूँ 

भारत में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी इस दिग्गज खिलाड़ी को एशेज में मौका मिलने की पूरी उम्मीद 2

ख़राब फॉर्म की वजह से मैक्सवेल की टेस्ट टीम में भी जगह को लेकर भी लगतार सवाल उठने शुरू हो गए हैं. लेकिन इसके बाद भी मैक्सवेल इस बात को लेकर चिंतित नही है. सोमवार को बात करते हुए उन्होने कहा कि मेरे पास इस दौर से बाहर आने के लिए काफी समय हैं. अगर मैं घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता हूँ तो मुझे उम्मीद है कि मैं टेस्ट टीम में जगह बना सकता हूँ. एशेज सीरीज में खेलना मेरे लिए एक सपने जैसा हैं.

भारत में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी इस दिग्गज खिलाड़ी को एशेज में मौका मिलने की पूरी उम्मीद 2

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बोर्ड ने मुझसे साफ़ कह दिया है, अगर मैं घरेलू क्रिकेट में रन बनाता हूँ तो वो मुझे एशेज में खेलने का मौका दे सकते हैं.

मैं खेल रहा हूँ लगातार अपने शॉट 

भारत में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी इस दिग्गज खिलाड़ी को एशेज में मौका मिलने की पूरी उम्मीद 4

उन्होंने अपने आउट होने के बारें में बात करते हुए कहा कि मुझे पता है मैंने काफी कम रन बनाए हैं. मैं गेंद को उसी तरह से हिट कर रहा हूँ, जैसे मैं करता था. लेकिन मैं पिछले कुछ समय में लगातर अजीब तरीके से आउट हो रहा हूँ.

मैं अभी इन बातों को ध्यान नही देता हूँ 

भारत में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी इस दिग्गज खिलाड़ी को एशेज में मौका मिलने की पूरी उम्मीद 5

ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस समय 6 नंबर के लिए मार्कस स्टोनिस, निक मैडीसन जैसे बल्लेबाज़ अपना दावा ठोक रहें हैं. ऐसे में मैक्सवेल ने इस बात करते हुए उन्होंने कहा, कि ईमानदारी से कहूँ तो मैं इन सब बातों को लेकर ध्यान नही देता है. मैं सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से दूर हूँ. इस समय मेरा ध्यान अच्छा क्रिकेट खेलने पर हैं. उम्मीद है कि मुझे मैं कुछ रन बना सकूँगा और कुछ सफलता हासिल कर सकूँगा.