ग्लेन मैक्सवेल ने शतक लगा आलोचकों समेत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिया करार जवाब 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. गुरूवार (16 मार्च) को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतते हुए अभी तक के खेल में एक बढ़िया स्कोर बना लिया हैं. पुणे में मिली शर्मनाक हार के बाद लोगो ने निकाला अनुष्का पर गुस्सा, कहा और सेलिब्रेट करो हर दिन वैलेंटाइन

रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी और मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अपना पहला मुकाबला खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल 82 रन का स्कोर पर नाबाद रहे. सभी को उम्मीद थी, कि रांची टेस्ट के दूसरे दिन आक्रामक बल्लेबाज़ी के मशहुर ग्लेन मैक्सवेल अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाने एक कामयाब रहेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही.

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरे दिन के पहले सत्र में शानदार शतकीय पारी खेली. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि ग्लेन मैक्सवेल के टेस्ट करियर का पहला टेस्ट मैच रहा. यादों के झरोखों से- लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने जब एक ऐसी पारी खेली कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट की बन गई सबसे खास पारी

यही नहीं ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ भी बन गये, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीनों प्रारूपों में शतक बनाये हो. ग्लेन मैक्सवेल से पहले यह उपलब्धि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर शेन वाटसन के नाम पर ही दर्ज थी.

ग्लेन मैक्सवेल के पहले टेस्ट शतक पर शेन वाटसन ने भी ट्वीट कर मैक्सवेल को शतक की बधाई दी.

Advertisment
Advertisment

”कमाल की बात हैं…. मैक्सवेल… टेस्ट शतक!!! मेरे पास शब्द नहीं और मैं नहीं बता सकता, कि आपके शतक से मैं कितना खुश हूँ.”

गौरतलब हैं, कि ग्लेन मैक्सवेल को जब भारत दौरे के लिए टीम में चुना गया था, तब सभी ने मैक्सवेल के चयन की जमकर आलोचना की थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा जताए जाने को लेकर शेन वाटसन ने की मैनेजमेंट की आलोचना

कई पूर्व खिलाड़ियों का तो यह तक कहना था, कि ग्लेन मैक्सवेल को भारत दौरे पर भेजना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी भूल हैं, लेकिन मैक्सवेल अपने तूफानी अंदाज़ से बिलकुल विपरीत अंदाज़ में खेलते हुए एक शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया और सभी के महुं पर ताले लगा दिए. ग्लेन मैक्सवेल 104 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.