अब पूरा हो सकता है रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना 1

भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले कहा था, कि काश ऐसा हो पाता कि मैं कोलकाता की पिच ईडन गार्डन को रोल करके अपने पास रख पाता और हम जहाँ भी मैच खेलने जाते मैं इसको अपने साथ ले जाता.

ऐसा रोहित ने इसलिए कहा था क्योंकि उनका ईडन गार्डन की पिच पर खेलने का रिकार्ड्स बहुत अच्छा रहा है.  जी हाँ उन्होंने इस पिच पर  वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 किया था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : टेस्ट में बेस्ट बनने पर क्रिकेट के भगवान ने दिया टीम इंडिया को शुभकामनाओ के साथ चेतावनी

तो अब रोहित का यह सपना पूरा होता दिख रहा है. जी हाँ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यूके से 28 कृत्रिम पिचें मंगवा रहा है.  इन पिचों पर खेलने में कोई परेशानी नही होगी और अपने क्रिकेट करिएर कि शुरुआत करने वालो क्रिकटरों कों इससे काफी मदद मिलेगी.

यह पहली बार नही हुआ है, कि कृत्रिम पिच मंगवाया जा रहा है. भारत को छोड़ दे तो बाकि कई देश है जो इसका इस्तेमाल कर चुके हैं और करते आ रहे हैं.  इनमे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम सबसे पहले आता है. इसी के साथ टोरंटो, हांगकांग में हुई सीरीज में कृत्रिम पिचों का इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़े: अगर रोहित शर्मा ने नहीं किया होता ऐसा तो प्रवीण कुमार नहीं बन पाते क्रिकेटर

Advertisment
Advertisment

बात करे अगर फूटबाल की तो इस खेल में भी ऐसी पिचों का इस्तेमाल किया जा चुका है.  राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव सुमेंद्र तिवारी का कहना है कि ऐसा करने से खिलाड़ियों को बेहतर करने का मौका मिलेगा.

इस चीज़ को अगर लागू किया जाता है तो रोहित को बहुत खुशी होगी और उनका सपना शायद पूरा भी हो जाए कि वह ईडन गार्डन को कही भी रोले करके ले जा सकते हैं और भारत के लिए वनडे में फिर से 200 रनों का विशाल स्कोर बना सकते हैं.