12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया कों मात देने के बाद कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने बताया ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण 1

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वन डे सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकटों से हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा था, जहाँ पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. महेंद्र सिंह धोनी के फैसले ने मुझे बेहतर बल्लेबाज़ बना दिया : रोहित शर्मा

इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने कहा, “यह जीत हमारे लिए बहुत ख़ास है. टीम के हर खिलाड़ी ने अपनी ज़िम्मेदारी लेते हुए काम किया है. पिछले मैच में भी हमारे गेंदबाजों ने बहुत शानदार शुरुआत की थी, लेकिन हम उस शुरुआत को आगे नहीं रख पाए, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 250 से ऊपर का स्कोर बना लिया, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 250 से ऊपर का स्कोर का पीछा करना इतना आसान नहीं होता.” 

Advertisment
Advertisment

कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने आगे बढ़ते हुए कहा, “पहले मैच के बाद हमारी टीम की बैठक हुयी, जिसमे हमने निर्णय लिया की हम मैच के हर मोड़ पर सकारात्मक और अक्रामक खेल खेलेंगे. हमने सब खिलाड़ियों से ये भी कहा था, कि हम पुराने हारे हुए मैचों के बारे में भी बिलकुल नहीं सोचेंगे. फिर उसके बाद दुसरे मैच की शुरुआत में हमारे गेंदबाजों ने जल्दी विकेट लिए और हमने इस बार अपने खेल को सुरक्षात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक रखा.”

हम आपको बतादे कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में जाकर 2005 से कोई मैच नहीं जीता था, 12 साल बाद यह पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत थी. पाकिस्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया को 2005 में हराया था, जब पाकिस्तान टीम के कप्तान इंजमाम-उल-हक थे. कोहली के लिए अहम रहेगी बतौर खिलाड़ी धोनी की मौजूदगी : अनिल कुंबले

जब हफ़ीज से पूछा गया कि आपको टीम में जगह नहीं मिली थी तो आपको कैसा लग रहा था. उसका जवाब देते हुए हफीज़ ने कहा, “मेरा प्रदर्शन घरेलु मैचों में अच्छा नहीं हो रहा था, लेकिन मुझे उम्मीद थी, कि मैं टीम में वापस जाऊंगा. मैनेजमेंट ने मुझपर भरोसा दिखाया और मुझे दोबारा से टीम में शामिल किया.”