शानदार जीत हासिल करने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताई भारत के हार की वजह 1

महिला विश्वकप में आस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच खेले गए दिलचस्प मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी आस्ट्रेलिया ने महज 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया है। मैच के बाद आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेलिन ने कहा है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने बिना दबाव लिए मैच खेला है और साथ ही बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया है।

मैच जीतने के लिए दबाव मुक्त खेलना जरूरी –

Advertisment
Advertisment

शानदार जीत हासिल करने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताई भारत के हार की वजह 2

आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। टीम की कप्तान लेनिन ने खिलाड़ियों की तारीफ की है। उन्होंने कहा, हमने बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया है। हमारे लिए अहम बात यह रही कि हम बिना दबाव के खेले हैं। टीम की यह रणनीति भी थी कि एक दूसरे पर दबाव नहीं बनने देंगे। किसी भी मैच में जीत हासिल करने के लिए दबाव मुक्त हो कर खेलना जरूरी होता है। यहां की विकेट थोड़ा स्लो थी, लिहाजा हमने सोच समझकर ही सभी फैसले लिए हैं। हमारी टीम की सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।  उमेश यादव ने जमैका से शेयर की ऐसी तस्वीर जिसे देखने के बाद प्रसंशको ने किया उमेश की आलोचना

टीम के लिए तैयार है ब्लूप्रिंट –

शानदार जीत हासिल करने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताई भारत के हार की वजह 3

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलिया इस मैच से पहले 9 जुलाई को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस बात  का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, इससे पहले हम इंग्लैंड के खिलाफ मैच गवां चुके थे। लिहाजा उस मैच की गलतियों को हमने इस मैच में नहींं दोहराया है। हमने टीम के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार किया था। उसके मुताबिक ही टीम के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है। हमारा अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है, लिहाजा हम इस बात से वाकिफ हैं कि हमारे लिए आगे का मैच आसान नहीं होगा। हमारी टीम में कुछ कमियां हैं, जिन्हें जल्दी ही सुधार लेंगे।  किसने क्या कहा: भारत की धमाकेदार पारी के बीच प्रसंशक हुए रविन्द्र जडेजा के फैन, दिनेश कार्तिक को लेकर भी भावुक हुए लोग

इस तरह है आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन –

शानदार जीत हासिल करने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताई भारत के हार की वजह 4

भारत के दिए लक्ष्य का पीछ करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम ने 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम के लिए ओपनिंग करने आयी बोल्टन 36 रन बनाकर आउट हो गईं थी। इनकी साथी ओपनर खिलाड़ी बेथ मूनी 45 रन  बनाकर पवेलियन लौट गयीं थी। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद कप्तान मेग लेनिन और पैरी ने पारी को संभाला। लेनिन ने 76 रनों की नाबाद पारी खेली और पैरी ने भी नाबाद 60 रन बनाए, जिससे आस्ट्रेलिया को आसान जीत हासिल हुई।