अभी भी बाज़ नहीं आए कंगारू, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने दी विराट कोहली को गाली 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अब खत्म हो चुकी है, लेकिन इस सीरीज में चल रही बयानबाजी अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, जहाँ स्मिथ ने इस मामले को खत्म करने के लिए माफी माँग ली थी. जब नेचर कॉल (वाशरूम जाने ) के कारण क्रिकेटर ने छोड़ा मैदान

अब इस बयानबाजी में एक और नए खिलाड़ी की एंट्री हो गयी है, जो की ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज मर्व ह्यूज है, ने भारत की टीम के कप्तान विराट कोहली को “फ्लॉग कहा है, जो कि ऑस्ट्रेलियाई भाषा में एक गाली है”, ह्यूज का ये बयान सीरीज खत्म होने पर आया है.

Advertisment
Advertisment

मर्व ह्यूज ने अपने बयान में कहा कि ” विराट कोहली बहुत ही अच्छे खिलाड़ी है, जिनको टीम में अवश्य शामिल करना चाहिए लेकिन दूसरी तरफ आप ये जरुर सोचने पर मजबूर हो जायेंगे की वह सिर्फ एक फ्लॉग तो नही है” इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों के रिश्ते काफी खराब हो गए थे.ऐसे पांच मामले जहाँ क्रिकेट खिलाडियों ने दिखाई

इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट के दौरान हुए डीआरएस के विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर काफी हमला बोला जब कोहली ने स्टीवन स्मिथ कों धोखेबाज तक बोल दिया था, इसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रम्प तक से कर दी थी.

इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीइओ जेम्स सदरलैंड ने भी भारतीय कप्तान पर निशाना साधते हुए बोला कि “शायद विराट कोहली सॉरी की स्पेलिंग तक नहीं जानते है” इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली के लिए  ‘क्लासलेस’ और ‘इगोमैनिएक’ जैसे शब्द का भी उपयोग कर चुकी है.आँकड़े: ये है वो क्रिकेटर जो अपने पुरे करियर में कभी पर आउट ही नहीं हुए

बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया कों 2-1 से हराकर सीरीज कों पने कब्ज़े में ले लिया था, जिसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और कुछ पूर्व खिलाड़ी इस बात कों हजम नहीं कर पा रहे है, और जिस कारण वे कोहली और भारत की टीम पर बयानबाजी कर रहे है.

Advertisment
Advertisment