गांगुली और क्लार्क ने बनाई आईपीएल 10 की सर्वश्रेष्ठ टीम, विराट कोहली को बनाया अपनी अपनी टीम का कप्तान 1

आईपीएल 10 के शुरूआत में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल पाये हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, पुणे की स्टार गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन  जैसे कई खिलाड़ी नहीं खेल पाये थे। हालांकि कुछ मैचों के बाद विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।  स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा, भारतीय दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को एक और मौका मिलना चाहिए

इस लीग के अपने पहले मैच में ही कोहली ने 47 गेंदों में 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। वहीं  एबी डीविलियर्स ने 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। पिछले सीजन की तरह यह सीजन भी कुछ खास रिकॉर्डस के लिए याद किया जायेगा। दिल्ली की बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन ने इस सीजन का पहला शतक जड़ा है। अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों को पहली बार आईपीएल में लिया गया है। इनके अलावा सैमुअल बद्री और एंड्रुय टाय ने एक ही दिन हैट्रिक ली है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के इस सीजन में सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। लिहाजा यह किसी को कमतर आंकना सही नहीं हैं। इन सभी टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और माइकल क्लार्क ने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों की सूची बनाई है। जो कि इंडियाटुडे को एक इंटरव्यू के दौरान बताई है।

दोनों खिलाड़ियों की नजर में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुछ इस तरह हैं –

सौरव गांगुली –

विराट कोहली (आरसीबी), गौतम गंभीर (केकेआर), स्टीव स्मिथ (आरपीएस), एबी डी विलियर्स (आरसीबी), नीतिश राणा (एमआई), मनीष पांडे (केकेआर), ऋषभ पंत (डीडी), सुनील नरेन (केकेआर), अमित मिश्रा (डीडी), क्रिस मॉरिस (डीडी), भुवनेश्वर कुमार (एसआरएच).  ये 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी आईपीएल से कर सकते है, भारतीय टीम में वापसी

Advertisment
Advertisment

माइकल क्लार्क –

विराट कोहली (आरसीबी), डेविड वार्नर (एसआरएच), स्टीव स्मिथ (आरपीएस), एबी डीविलीयर्स (आरसीबी), क्रुनाल पंड्या (एमआई), हार्दिक पंड्या (एमआई), ऋषभ पंत, हरभजन सिंह (एमआई), जहीर खान (डीडी) ), जसप्रीत बुमराह (एमआई), इमरान ताहिर (आरपीएस).