मिस्बाह ने खुद दिए संकेत, वेस्टइंडीज दौरे पर बाद लेगे संन्यास 1

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने संकेत दिया है, कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. #WTF बाबा गुरमीत राम रहीम ने किया बड़ा दावा कहा उन्होंने कोहली को दोहरा शतक बनाना सीखाया 

कप्तान मिस्बाह हाल ही में हांगकांग ब्लिट्ज में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने हांगकांग आइलैंड यूनाइटेड की कप्तानी भी की. खबरों के अनुसार मिस्बाह का कहना है, कि वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के बाद वह क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज में अप्रैल-मई 4 टी-ट्वेंटी, 3 एकदिवसीय और 3 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलनी हैं.

दौरे की शुरुआत 4 टी-ट्वेंटी और 3 एकदिवसीय की सीरीज से 26 मार्च से शुरू होगी, लेकिन मिस्बाह सिमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, जिस कारण वह इस दौरान टीम के साथ नहीं होगे. शोयब मलिक नहीं बल्कि इस बॉलीवुड अभिनेता से शादी करना चाहती थी भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा

दूसरी और, टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह उल हक़ पाकिस्तान के सबसे सफलतम कप्तानों में एक हैं. मिस्बाह ने अपने करियर के दौरान 72 टेस्ट खेले है, जिस दौरान उन्होंने 53 मैचो में टीम की कप्तानी की है, जिसमे 24 मैचो में टीम को जीत, जबकि 18 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं, इस दौरान 11 मैच ड्रा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटरों में मिस्बाह को कप्तानी छोड़ने और सन्यास लेने की सलाह दी थी. मिस्बाह ने अपने संन्यास के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं, हालाँकि मिस्बाह ने यह कहा है, कि वेस्टइंडीज सीरीज के बाद वह अपने संन्यास को लेकर अहम फ़ैसला लेगे.

Advertisment
Advertisment

42 वर्षीय मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 72 टेस्ट मैचो में 45.84 की औसत से 4951 रन बनायें हैं, जिस दौरान मिस्बाह ने नाबाद 161 रन के सर्वाधिक स्कोर सहित 16 शतक और 36 अर्धशतक भी लगायें हैं. इरफ़ान पठान को बाहर किये जाने के बाद आईपीएल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में शामिल हुआ यह स्टार भारतीय खिलाड़ी

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.