हर्षा भोगले ने कमेंट्री से हटाये जाने को लेकर लगाये इन पर आरोप 1

भारत में हर साल होने वाला आईपीएल भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार की तरह होता है. हर भारतीय दर्शक आईपीएल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करता है. पिछली बार हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा चर्चा खिलाड़ियों की वजाय कमेंटेटर हर्षा भोगले के बारे में हुयी थी, जब आईपीएल के शुरू होने से पहले उन्हें कमेंटरी करने से साफ़ मना कर दिया था. हर्षा भोगले को पिछले आईपीएल में कमेंटरी से बाहर करने की वजह अब तक साफ़ तरह से सामने नहीं आई है. आईपीएल का अनुभव डेथ ओवरों में काम आया : भुवनेश्वर

इस बार आईपीएल के शुरू होने से पहले हर्षा भागले ने अपने पिछली बार बाहर होने पर बोला, “किसी ने मुझे बताया नहीं, कि उस समय ऐसा क्या हुआ, जो मुझे कमेंटरी करने से बाहर कर दिया गया.”

Advertisment
Advertisment

हर्षा भोगले ने आगे बढ़ते हुए कहा, “अगर कोई मुझसे आकर यह कहता, कि अब आप कमेंटरी नहीं कर सकते और उसका यह कारण है, तो शायद अच्छा होता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुझे किसी ने कुछ नहीं बताया और सीधे कमेंटरी न करने का आदेश आया.”

हर्षा भोगले ने आगे खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे ऐसे ही सुनने में आया है, कि शायद मैंने कमेंटरी में खिलाड़ियों के लिए ऐसा बोला है, जो खिलाड़ियों को पसंद नहीं आता, लेकिन मेरी कमेंटरी हमेशा से ऐसी रही है. मैंने बहुत बार सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के लिए भी ऐसा बोला है, लेकिन उन खिलाड़ियों ने इस बात पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई.” आईपीएल नीलामी 2017 में ज्यादा इंग्लिश खिलाड़ी मौजूद रहेगे: ओएन मॉर्गन

हर्षा भोगले ने आगे पुराने खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं सचिन, सौरव, राहुल, लक्ष्मण और कुम्बले जैसे खिलाड़ियों को मिस करता हूँ. मैंने उनके लिए कमेंटरी के दौरान बहुत कुछ बोला, लेकिन कभी मुझे ऐसी समस्या नहीं हुयी. एक बार जब सचिन बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष कर रहे थे तब मैंने कहा था, ‘यहाँ एक सम्राट आम आदमी की तरह सड़क पर चल रहा है’ उस समय भी मुझे ऐसी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा था और ना ही ये सुनने को मिला, कि सचिन इस बात से गुस्सा है.”

आपको बता दें, कि भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 विश्वकप मुकाबले में जब भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी, तो उस समय हर्षा भोगले ने भारतीय टीम की तारीफ करने के बजाये बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खामिया निकाली थी, जिस वजह से उन्हें बॉलीवुड और टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बातें सुनने को मिली थी.

Advertisment
Advertisment