मिताली राज बनी BMW की मालकिन, इस बिजनेसमैन ने भेट की मिताली राज को ये महँगी कार 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाज मानी जाती है। मिताली राज ने महिला क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से एक खास मुकाम हासिल किया है। लेडी तेंदुलकर के नाम से प्रख्यात मिताली राज ने हाल ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप के दौरान अपने वनडे करियर के 6 हजार रन पूरे किए । ऐसा करने वाली वो पहली महिला क्रिकेटर भी बनी।

मिताली राज बनी BMW की मालकिन, इस बिजनेसमैन ने भेट की मिताली राज को ये महँगी कार 2

Advertisment
Advertisment

उद्योगपति चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली को भेंट की बीएमडब्ल्यू

मिताली राज अपने इसी तरह से जबरदस्त प्रदर्शन के कारण पिछले लंबे समय से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी हुई हैं। मिताली राज ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड में खेले गए इस महिला क्रिकेट विश्वकप में भारतीय महिला टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया। इसी कामयाबी को लेकर आन्ध्र प्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी और दिग्गज बिजनेसमैन वी चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को बीएमडब्ल्यू कार उपहार स्वरूप भेंट की।भारतीय कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर के अलावा इन 2 महिला खिलाड़ियों को बताया भारत के अगले कप्तान पद की प्रबल दावेदार

चामुंडेश्वरनाथ खिलाड़ियों को करते रहे हैं सम्मानित

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद के बड़े व्यापारी वी चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को बीएमडब्ल्यू कार देकर सम्मानित किया। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को भी हैदराबाद की सड़कों पर बीएमडब्ल्यू कार चलाते हुए देखा जा सकेगा। उद्योगपति वी चामुंडेश्वरनाथ के द्वारा किसी खिलाड़ी को सम्मानित करने का ये पहला मौका नहीं है इससे पहले भी वो लगातार मौको पर खिलाड़ी की कामयाबी को लेकर सम्मानित करते रहते हैं। चामुंडेश्वरनाथ ने 2016 में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, कांस्य पदक हासिल करने वाली मुक्केबाज साक्षी मलिक, जिम्नास्टिक में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा कर्माकर और पीवी सिंधु के कोच पी. गोपीचंद को भी बीएमडब्ल्यू कार उपहार में दी थी।

मिताली राज बनी BMW की मालकिन, इस बिजनेसमैन ने भेट की मिताली राज को ये महँगी कार 3

चामुंडेश्वरनाथ की तारीफ की मिताली ने

वहीं पी चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को भी ये दूसरी बार कार भेंट की हैं । इससे पहले 2005 में ही मिताली की कप्तानी में भारतीय महिला टीम के उपविजेता बनने पर मिताली को शेव्रोले कार दी थी। मिताली ने इसको लेकर कहा कि “ये दूसरा मौका है जब चामुंडेश्वरनाथ ने मुझे कार गिफ्ट की है। वो ऐसे शख्य हैं जिनकी तरफ से खिलाड़ी प्रोत्साहन के लिए देख सकता है।”अगर आईसीसी मान लेती है अक्षय कुमार का यह सुझाव तो मिताली राज के साथ खेलते हुए दिखेंगे विराट कोहली

 

मिताली राज बनी BMW की मालकिन, इस बिजनेसमैन ने भेट की मिताली राज को ये महँगी कार 4