पाक के खिलाफ शानदार जीत से उत्साहित भारतीय कप्तान मिताली राज ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय 1
DERBY, ENGLAND - JULY 02: Mithali Raj of India during a press conference following the ICC Women's World Cup match between India and Pakistan at The 3aaa County Ground on July 2, 2017 in Derby, England. (Photo by Dave Thompson-IDI/IDI via Getty Images)

महिला विश्वकप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम महज 74 रनों पर ऑल आउट हो गयी। टीम की कप्तान मिताली राज ने मैच के बाद कहा है, कि जब हमारे टीम छोटा स्कोर बनाती है तब एक अच्छी रणनीति के जरिए मैच जीता जा सकता है, बशर्ते सभी खिलाड़ी तय योजना के आधार पर खेलें। इसके साथ ही मिताली ने टीम की तारीफ भी की है।

हमने छोटे स्कोर में भी बेहतर प्रदर्शन किया –

Advertisment
Advertisment

पाक के खिलाफ शानदार जीत से उत्साहित भारतीय कप्तान मिताली राज ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय 2

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 169 रन ही बनाए थे। इस मैच में टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना जल्दी ही पवेलियन लौट गयीं थी। कप्तान मिताली राज ने मैच के बाद छोटे लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा, “जब हमने छोटा लक्ष्य दिया, तब हमें लग रहा था, कि यहां इससे भी ज्यादा स्कोर की जरूरत है। लेकिन हमने छोटे लक्ष्य में बेहतर प्रदर्शन किया है। सुषमा ने अच्छी पारी खेली है, जो कि टीम के जीत में काम आयी है।”  विडियो : गुजरात के खिलाफ मिली हार के बीच अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके उमेश यादव और कर बैठे ये शर्मनाक हरकत

एकता ने नई गेंद से किया बेहतर प्रदर्शन –

पाक के खिलाफ शानदार जीत से उत्साहित भारतीय कप्तान मिताली राज ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय 3
Source- Getty images

पाक के खिलाफ भारत की जीत में एकता बिष्ट का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने पाक के 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। मिताली ने एकता की तारीफ करते हुए कहा, “जब भी एकता को नई गेंद मिलती है, वो हमेशा बेहतर गेंदबाजी करती हैं। मुझे एकता पर गर्व हैं कि उन्होंने इस तरह की गेंदबाजी की है। एकता के पहले स्पेल की वजह से हम मैच में दोबारा आ सके हैं। हालांकि मुझे यकीन था कि छोटा लक्ष्य देने के बावजूद भी हम जीतेंगे। एकता के साथ ही हमारी टीम की सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।”  43 वें ओवर में बुमराह को हटा धोनी के कहने पर भुवनेश्वर कुमार को कोहली ने दिया गेंदबाजी और फिर घुटने पर नजर आई अफ्रीका

Advertisment
Advertisment

कुछ इस तरह रही थी भारतीय गेंदबाजी –

पाक के खिलाफ शानदार जीत से उत्साहित भारतीय कप्तान मिताली राज ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय 4
Source- Getty images

भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 74 रनों पर ऑल आउट हो गयी। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं बेहतरीन गेंदबाज एकता बिष्ट ने 5 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 10 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं और साथ ही 2 मेडन ओवर भी डाले।

एकता के साथ ही मानसी जोशी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की है। मानसी ने 6.1 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं और साथ ही 2 मेडन ओवर भी डाले। इनके अलावा झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने भी एक- एक विकेट हासिल किया।