नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में 6 लगने के बाद मोहम्मद आमिर ने खोया अपना आपा, सरेआम साथी खिलाड़ी से भिड़े 1

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस समय इंग्लैंड में चल रहीं नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं. आमिर पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और इस समय वे इंग्लैंड में भी इस टी20 टूर्नामेंट के कारण चर्चा में आ गयें हैं, लेकिन इस बार चर्चा का विषय कोई अच्छा नहीं हैं बल्कि वे अपनी टीम एसेक्स के साथी खिलाड़ी पॉल वाल्टर पर खराब फील्डिंग के कारण अपने गुस्से को जाहिर करना हैं. मोहम्मद आमिर इससे पहले भी मैदान पर अपना गुस्सा दिखाने के कारण खबरों में आ चुके हैं.

एसेस्क्स और ससेक्स के मैच में हुयीं ये घटना

Advertisment
Advertisment

नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में 6 लगने के बाद मोहम्मद आमिर ने खोया अपना आपा, सरेआम साथी खिलाड़ी से भिड़े 2

इंग्लैंड की नेटवेस्ट टी20 बलास्ट में 18 अगस्त को एसेस्क्स और ससेक्स के बीच मैच चल रहा था, जिसमे आमिर इस मैच में जब अपना दूसरा ओवर करने के लिए आये तो ससेक्स के ओपनिंग बल्लेबाज च्रिस नेश स्ट्राइक पर थे, जिन्होंने आमिर के उस ओवर की दूसरी गेंद को फ्लिक करके स्क्वायर लेग पर मार दिया जहाँ पर वाल्टर फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन धूप के कारण उन्हें गेंद बिल्कुल भी नहीं दिखाई और आसान सा कैच छह रन में तबदील हो गया जिस कारण आमिर अपने साथी खिलाड़ी पर काफी गुस्सा होने लगे.

यहाँ पर देखिये आमिर का गुस्सा

Advertisment
Advertisment

सनग्लास पहनने को बोला

नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में 6 लगने के बाद मोहम्मद आमिर ने खोया अपना आपा, सरेआम साथी खिलाड़ी से भिड़े 3

 

पॉल वाल्टर को गेंद बिल्कुल भी नहीं दिखाई दी जिसके बाद एक आसान सा विकेट लेने का अवसर टीम ने उनकी वजह से गवां दिया लेकिन आमिर इसके बाद मैदान पर ही काफी एनीमेटेड हो गयें और गुस्से में वाल्टर की तरफ इशारों में कहने लगें, कि उन्होंने जो सनग्लास अपनी टोपी के उपर लगा रखा हैं उसे वे पहन ले आमिर के इस तरह से गुस्सा होने पर पॉल वाल्टर भी अपने आप को रोक ना सके और उन्होंने मैदान पर ही आमिर की तरफ इशारा करके जवाब दे दिया.

नेश ने उठाया पूरा लाभ

नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में 6 लगने के बाद मोहम्मद आमिर ने खोया अपना आपा, सरेआम साथी खिलाड़ी से भिड़े 4

आमिर के ओवर में जीवनदान मिलने के बाद ससेक्स के ओपनिंग बल्लेबाज च्रिश नेश ने पूरा लाभ उठाते हुए अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली जिसमे इस खिलाड़ी ने 53 गेंद में 73 रन बना डाले और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगायें. मोहम्मद आमिर को इस तरह की खराब फील्डिंग को लेकर अपनी पाकिस्तान टीम की याद आ गयीं होगी.