अनिल कुंबले और विराट कोहली पर अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान, जानिये किसको बताया सही 1
NEW DELHI, INDIA - NOVEMBER 8: Former Indian cricket captain Mohammad Azharuddin at his home at Lodhi Estate on November 8, 2012 in New Delhi, India. The Andhra Pradesh High Court lifted life ban on him. He was ordered to never play cricket again after he was falsely accused of match-fixing in December 2000. (Photo By Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images)

अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच हुए विवाद को भले काफी समय हो गया हो लकिन आज भी लोग इस विवाद की तह तक जाना चाहते हैं. हाल में भारत के महान कप्तान और बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कुंबले के कोच का पद छोड़ने के फैसले को सही बताया हैं. आप को बता दे कुंबले ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में मिली हार के बाद ही कोच का पद छोड़ दिया था.

कुंबले ने लिया सही निर्णय 

Advertisment
Advertisment

अनिल कुंबले और विराट कोहली पर अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान, जानिये किसको बताया सही 2

सचिन सहवाग और विराट खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी की कप्तानी में.. अपनी टीम के खिलाड़ियों को नही मानते इस टीम के लायक

कुंबले के कोच पद के छोड़ने के सवाल पर बोलते हुए अजहर ने बोला कि मुझे अनिल के लिए दुःख है. ये बेहद शर्मनाक चीज़ है जो भी अनिल के साथ हुए हैं.मैंने कुंबले को जानता है और मुझे नही लगता है कि वो इस तरह का इंसान हैं. मुझे लगता है उसने आत्मसम्मान के लिए ही कोच का पद छोड़ दिया था. मुझे लगता है उसने सही निर्णय लिया हैं.

दो टीमों की तुलना करना गलत हैं 

Advertisment
Advertisment

अनिल कुंबले और विराट कोहली पर अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान, जानिये किसको बताया सही 3

डॉक्टर ने करियर के शुरुआत में ही कह दिया था अब एक भी मैच नहीं खेल सकता यह खिलाड़ी, फिर भी सचिन और धोनी के साथ खेला क्रिकेट

श्रीलंका में मिली जीत पर उत्साहित टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि मौजूदा टीम पिछली दो पीढ़ियों से बेहतर टीम हैं. ये टीम उनसे ज्यादा हासिल करेगी. इस पर बोलते हुए अजहर ने कहा कि उन दिनों की भारतीय टीम और इस समय की भारतीय टीम दोनों अलग है. मुझे लगता है ऐसे में दोनों टीमों के बीच तुलना करना गलत होगा. उस दौरान रवि शास्त्री भी टीम का हिस्सा थे. ऐसे में वो भी खुद को उसमे शामिल कर रहें हैं. इस समय गेंदबाज़ अलग थे और टीम भी आज के समय के हिसाब से अलग थी. ऐसे में मुझे लगता है दो पीढ़ियों के बीच किसी भी तरह की तुलना करना गलत होगा.

श्रीसंत एक अच्छा गेंदबाज़ था 

श्रीसंत के ऊपर लगे फिक्सिंग के आरोप हटा लिए गए है इस बार बोलते हुए अजहर ने कहा कि श्रीसंत के अच्छा तेज़ गेंदबाज़ था. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उसका प्रयोग नही किया. अगर टीम उसका अच्छे से प्रयोग करती तो वो अच्छा गेंदबाज़ बन सकता था.