कट्टरपंथी जातिवाद फैलाने वालो को मोहम्मद कैफ ने लगाई फटकार, तो लोगो ने किया इस दिग्गज का समर्थन 1

दुनिया के हर के कोने में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी खासे प्रसिद्ध हैं. बात क्रिकेट के मैदान की हो या मैदान के बाहर की हमारे देश के खिलाड़ी किसी को भी ईट का जवाब पत्थर से देना में कोई भी कसर नहीं छोड़ते और बात अगर के मान सम्मान की हो, तो हमारे खिलाड़ी पीछे हटने के बारे में सोच भी नहीं सकते.

हम सभी जानते हैं, कि हाल में ही अमरनाथ यात्रा पर आंतकी हमला हुआ था और आतंकी हमले में कई श्रद्धालुओं को मौत का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद देश में काफी सारा विवाद देखने को मिला था.  भारत के सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद विराट कोहली और युवराज सिंह पर सवालियां निशान उठा गये मोहम्मद कैफ

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद कैफ आये चर्चा में 

कट्टरपंथी जातिवाद फैलाने वालो को मोहम्मद कैफ ने लगाई फटकार, तो लोगो ने किया इस दिग्गज का समर्थन 2

यह बात किसी से छिपी नहीं हैं, कि भारतीय खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और मोहम्मद कैफ कभी भी देश हित के बारे में बोलने से कतराते नहीं और हमेशा से सोशल मीडिया साइट्स पर सक्रिय रहते हैं. हाल में ही जब अमरनाथ यात्रा पर आंतकी हमला हुआ, तो सचिन तेंदुलकर से लेकर मोहम्मद कैफ तक सभी ने इसकी कड़ी निंदा की और इस हमले को बहुत ज्यादा शर्मनाक बताया.

हमले के बाद हमारे ही समाज के कुछ असामाजिक तत्वों ने हिन्दू और मुसलमान के बीच झगड़ो की बातें शुरू कर दी. कई लोगों ने तो मुसलमनों की हज तक रोकने की बातें तक कह डाली. इस पर मोहम्मद कैफ भी चुप नहीं बैठे और धर्मं और जाती के नाम पर भेदभाव करने वालों की जमकर क्लास लगाई. अपने से 10 साल बड़ी कटरीना कैफ के साथ सुर्खियों में जसप्रीत बुमराह, यह तस्वीर हो रही है वायरल

Advertisment
Advertisment

कैफ ने दिया करारा जवाब 

कट्टरपंथी जातिवाद फैलाने वालो को मोहम्मद कैफ ने लगाई फटकार, तो लोगो ने किया इस दिग्गज का समर्थन 3

मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट कर धर्म के नाम पर उलटी सीधी बातें करने वालों की जमकर क्लास लगाई. नफरत फ़ैलाने वाले लोगों को निशाने बनाते हुए मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कहा, कि 

”लगा दो जाती का लेबल लहू पर, देखते हैं कितने लोग इसे लेने से मना करते हैं…”

यहाँ देखे ट्वीट:

लोगों ने सराहा 

कट्टरपंथी जातिवाद फैलाने वालो को मोहम्मद कैफ ने लगाई फटकार, तो लोगो ने किया इस दिग्गज का समर्थन 4
(Photo credit should / Getty Images)

मोहम्मद कैफ इस बात को सभी ने खूब सराहा और उनकी इस बात के लिए जमकर तारीफ भी की. सभी ने मोहम्मद कैफ के इस सन्देश को एकदम सही बताया और इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

आइये डालते हैं, एक नज़र किसने क्या कहा:

https://twitter.com/jollywell/status/886923187690151937

https://twitter.com/JaiMaaBharati/status/886916581154066432

https://twitter.com/Jasonbournein/status/886889594968395776?

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.