बुरी खबर : अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी "डेंगू" से संक्रमित हो लौटा स्वदेश 1

किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन में चोटिल होना तो लगा ही रहता है, लेकिन इस बीच एक दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल होने की नहीं बल्कि ‘डेंगू’ जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की खबर आ रही है.

दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी को ‘डेंगू’ जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की यह खबर बांग्लादेश से आ रही है और यह बांग्लादेश का ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी है.

Advertisment
Advertisment

अशरफुल को हुआ ‘डेंगू’ 

बुरी खबर : अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी "डेंगू" से संक्रमित हो लौटा स्वदेश 2

बांग्लादेश के जिस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को ‘डेंगू’ जैसी गंभीर बीमारी हुई है, वो और कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल है.

मैच छोड़ लौटे अपने शहर 

Advertisment
Advertisment

बुरी खबर : अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी "डेंगू" से संक्रमित हो लौटा स्वदेश 3

दरअसल बांग्लादेश के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल को अपने ‘डेंगू’ से पीड़ित होने की खबर एक घरेलू प्रथम श्रेणी मैच खेलने के दौरान लगी है.

इस मैच में अशरफुल ढाका मेट्रोपोलिस टीम के लिए चिटगाव डीवीसन के खिलाफ खेल रहे थे. यह मैच बांग्लादेश का (एनसिएल) टूर्नामेंट का 19वे सत्र का टूर्नामेंट था.

बनाया 104 रन का शतक 

बुरी खबर : अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी "डेंगू" से संक्रमित हो लौटा स्वदेश 4

इस मैच में मोहम्मद अशरफुल ढाका मेट्रोपोलिस के लिए 104 रन का एक शानदार शतक भी बनाया. मगर दिन का खेल बारिश के चलते खत्म हो जाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उनकी ‘डेंगू’ ग्रस्त होने की पुष्टि की.

बेहतर इलाज के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल को ढाका वापस भेजा गया है. ढाका मेट्रोपोलिस टीम के प्रबंधक अमीन खान ने अपने एक इंटरव्यू में अशरफुल के स्वास्थ को लेकर कहा,

“शुक्रवार की रात से अशरफुल को बुखार था, उनके ब्लड टेस्ट के बाद हमें पता चला, कि वह डेंगू से संक्रमित है इसलिए उन्हें आज ढाका वापस भेजा दिया गया है ,ताकि उन्हें ढाका में बेहतर उपचार दिया जा सके.”

रहे है बांग्लादेश के मुख्य खिलाड़ी 

बुरी खबर : अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी "डेंगू" से संक्रमित हो लौटा स्वदेश 5

मोहम्मद अशरफुल ने 2001 में जिमबाब्वे के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. मोहम्मद अशरफुल बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे है. मोहम्मद अशरफुल ने बांग्लादेश के लिए 61 टेस्ट मैच 178 वनडे मैच व 23 टी20 मैच खेले है.

मोहम्मद अशरफुल ने जहां टेस्ट मैचों में 24.01 की औसत से 2737 रन बनाए, वही उन्होंने 178 वनडे मैच में 22.09 की औसत से 3468 रन बनाए. 

टी20 मैच में भी मोहम्मद अशरफुल का प्रदर्शन औसत ही रहा और उन्होंने 23 टी20 मैच में 19.57 की औसत से 450 टी20 अन्तराष्ट्रीय रन बनाए. 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul