साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने रविवार को होने वाले मैच से पहले कोहली को दी विराट चेतावनी 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 07: Imran Tahir (C) of South Africa celebrates taking a catch off the bowling of Morne Morkel to dismiss Mohammad Hafeez of Pakistan during the ICC Champions Trophy match between Pakistan and South Africa at Edgbaston on June 7, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

चैंपियन ट्रॉफी का खुमार अपने चरम पर पहुच चूका है. भारतीय दर्शक और खेल प्रेमियों के लिए के लिए अब पुल -बी का हर मैच महत्वपूर्ण है. और कल बुधवार को पाकिस्तान के द्वारा साउथ अफ्रीका को हराने के बाद तो ये पुल और रोमांचक हो गया है. कल 7 जून को खेले गए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 19 रन से हरा दिया था.महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के चैरिटी डिनर में किया उस गेंदबाज़ का खुलासा, जिससे उन्हें लगता था सबसे ज्यादा डर

साउथ अफ्रीका टीम की इस हार के बावजूद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने इस मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में मात्र 18 रन देकर तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजो को पवेलियन को राह दिखाई. मैच हारने के बाद जब मोर्ने मोर्केल से मिडिया ने बात की. तो उन्होंने भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारत को चुनौती दे डाली.खुलासा : सचिन तेंदुलकर को बिलियन ड्रीम्स के लिए मिली है काफी मोटी रकम, लेकिन धोनी से यहाँ भी पिछड़े सचिन

Advertisment
Advertisment

भारत को चुनौती देते हुए ये कहा मोर्केल ने 

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने रविवार को होने वाले मैच से पहले कोहली को दी विराट चेतावनी 2
photo with Getty Images

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने भारत को चुनौती देते हुए अपने इंटरव्यू में कहा रविवार को हमारे लिए एक बड़ा दिन है. भारत के खिलाफ हमें रविवार को जीत चहिए. और ये जीत हम भारत से लेने के लिए कड़ा प्रयाश करेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम भारत से जीत सकते है,और जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना सकते है. मैं और मेरी टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है.” 

कहा पाकिस्तान के खिलाफ रहे दुर्भाग्यशाली 

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने रविवार को होने वाले मैच से पहले कोहली को दी विराट चेतावनी 3
photo credit with Getty Images

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने आगे कहा “हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत सकते थे. मगर हम इस मैच में  दुर्भाग्यशाली रहे कि हमें पुरा मैच खेलने को नहीं मिला. हमारे पास सभी शानदार गेंदबाज थे. अगर हमें पूरा मैच खेलने को मिलता तो हम ये मैच जरुर जीत सकते थे.”विराट कोहली ने आखिरकार बताया क्यों धोनी जैसे मैच फिनीशर से पहले हार्दिक पांड्या को दी बल्लेबाजी का मौका

Advertisment
Advertisment

कहा जीतेंगे टूर्नामेंट

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने रविवार को होने वाले मैच से पहले कोहली को दी विराट चेतावनी 4
photo credit with  Getty Images

मोर्ने मोर्कल ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा “हमें सिर्फ भारत के खिलाफ जीत चहिए. भारत के खिलाफ जीत के बाद हम टूर्नामेंट भी जीत सकते है हमारी टीम का बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है. हमारी गेंदबाजी भी अच्छी है. इसलिए हम टूर्नामेंट को जरुर जीतने में कामयाब रह सकते है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul