क्रिस मोरिस ने शमी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय 1
Corey Anderson of the Delhi Daredevils and Chris Morris of the Delhi Daredevils celebrates win during match 40 of the Vivo 2017 Indian Premier League between the Delhi Daredevils and the Sunrisers Hyderabad held at the Feroz Shah Kotla Stadium in Delhi, India on the 2nd May 2017 Photo by Deepak Malik - Sportzpics - IPL

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने कहा है कि मंगलवार की रात हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के मैच में कोरी एंडरसन की शानदार पारी के दम पर टीम हैदराबाद सनराइजर्स की ओर से दिया लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को छह विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्लेऑफ में प्रवेश की संभावनाएं कायम रखी हैं।  रोहित शर्मा ने अपने ही अंदाज़ में कुछ इस तरह लिया विराट कोहली से बदला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 186 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की जीत की संभावनाएं 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर (33) के आउट होने के साथ ही थोड़ी कमजोर पड़ गई थीं।  धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभा चुकी इस अभिनेत्री का ऐसा अंदाज़ शायद ही आपने पहले देखा हो

Advertisment
Advertisment

दिल्ली को आखिरी 24 गेंदों में जीत के लिए 38 रनों की दरकार थी, जिसे श्रेयस के बाद आए कोरी एंडरसन ने 41 रनों की शानदार पारी खेलकर हासिल कर लिया और दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई।

एंडरसन की प्रशंसा करते हुए मोरिस ने कहा, “मेरे साथ दूसरे छोर पर खड़े एंडरसन जिस प्रकार से बल्लेबाजी कर रहे थे, वह शानदार थी। हम आश्वस्त थे और इसी प्रकार हम क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मैं कह सकता हूं कि उन्हीं की पारी के दम पर हम इस लक्ष्य को हासिल कर पाए।”