आईसीसी ने मुर्तजा और रहमान पर लगाया जुर्माना, बटलर को लगी फटकार 1

बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ सब्बीर रहमान पर आईसीसी ने मैच फ़ीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया हैं. आईसीसी ने दोनों खिलाडियों को मीरपुर में खेले गए एकदिवसीय मैच में आचार संहिता उल्लंघन के लेवल 1 का दोषी पाया हैं.

आईसीसी ने इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर को भी मैदान पर उनके बर्ताव के लिए फटकार लगाई हैं.

Advertisment
Advertisment

मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड के सामने 239 रनों  का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपने शुरूआती 4 विकेट जल्दी खो दिए. जिसके बाद बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. मैच में जिस दौरान बटलर 57 रनों पर खेल रहे थे, इसी दौरान  बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ तस्कीन अहमद की गेंद पर बटलर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और बांग्लादेशी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, तभी मशरफे मुर्तजा, सब्बीर रहमान और जोस बटलर इस घटना में शामिल हुए.

यह भी पढ़े : इस साल के अंत तक सन्यास ले लेंगे मुर्तजा

आईसीसी ने जांच में पाया बटलर के विरुद्ध एलबीडब्ल्यू रिव्यु सफल होने का बाद मुर्तजा और सब्बीर ने ओवरएक्टिंग किया, जिसके जवाब में बटलर ने टिपण्णी किया.

आईसीसी ने बयान जारी करते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“दोनों बांग्लादेशी खिलाड़ी आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी बल्लेबाज के आउट होने पर आक्रामक प्रतिक्रिया के संदर्भ में है”

बटलर आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.4 के दोषी पाए गए हैं.

“बटलर, आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.1.4 का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऐसी भाषा या इशारा करने से संबंधित है जो अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक हो”.    

जुर्माना के आलावा आईसीसी ने तीनो खिलाडियों के खाते में 2 नकारात्मक अंक भी जोड़ दिए हैं.

दोनी प्रतिद्वंद्वी कप्तान के लिए यह पहला मौका है, लेकिन आईसीसी ने नियम में बदलाव के बाद सब्बीर खाते में दूसरी बार नकारात्मक अंक जोड़े गए हैं. इससे पहले सब्बीर रहमान 26 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध एकदिवसीय मैच के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं, सब्बीर एक बार फिर इस तरह की हरकत करते है, तो उन पर आईसीसी 2 एकदिवसीय या एक टेस्ट का प्रतिबन्ध लगा सकती हैं.

यह भी पढ़े : बड़ा खुलासा: बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने मांगी थी धोनी से ये सहायता

तीनो दोषी खिलाड़ियों ने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के सामने अपना गलती कबूल की हैं. तीनो खिलाड़ियों पर यह चार्ज मैदानी अंपायर अलीम डार, शारुद्दौला, थर्ड अंपायर मरिस इरेस्मस और फोर्थ अंपायर अनुसुर रहमान ने लगाये थे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.