भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और “दीवार” के नाम से प्रसिद्ध स्टाइलिश बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने 30,000 से भी ज्यादा गेंदे खेली है.

द्रविड़ ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत की थी और 164 टेस्ट मैच खेला, जिसमे उन्होंने 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाया है, जिसमे 16 शतक शामिल है, द्रविड़ ने अपना अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में एडिलेड में खेला था, द्रविड़ ने अपने 16 साल के टेस्ट कैरियर में 31,258 गेंदे खेली है.

Advertisment
Advertisment

इस सूचि में शामिल सभी खिलाड़ी सन्यास ले चुके है, ऐसे में द्रविड़ का यह रिकॉर्ड अभी कुछ समय और उनके ही नाम रहेगा, इस सूचि में सिर्फ शिव नारायण चन्द्रपॉल ही ऐसे खिलाडी है, जिन्होंने अभी सन्यास नहीं लिया है, लेकिन अब वो ज्यादा समय क्रिकेट नहीं खेलने वाले है, ऐसे में द्रविड़ का यह रिकॉर्ड कुछ वर्षो तक टूटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.

इस सूचि में दुसरे स्थान पर कोई और नहीं बल्कि भारत के ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने 200टेस्ट मैचो में 29,437 गेंदें खेली है.

यहाँ पर सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले खिलाडियों की एक सूचि प्रदर्शित की जा रही है:

 

Advertisment
Advertisment

खिलाड़ी

समयावधि

कुल टेस्ट

खेले गये कुल गेंद

राहुल द्रविड़ (

1996-2012

164

31,258

सचिन तेंदुलकर (भारत)

1989-2013

200

29,437

जैक कालिस (साउथ अफ्रीका)

1995-2013

166

28,903

एलेन बार्डर (ऑस्ट्रेलिया)

1978-1994

156

27,002

शिवनारायण चन्द्रपॉल (वेस्टइंडीज)

1994-अभी तक

159

26,914

*आंकड़े 26 दिसम्बर 2014 तक के है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...