रविन्द्र जडेजा ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ते हुए तोड़ डाला हरभजन सिंह का भी बड़ा रिकॉर्ड 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मुकाबला धर्मशाला में शनिवार (25 मार्च) से शुरू हो चुका हैं. जहाँ मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 300 रन बनाये. जिसके जवाब में मेजबान भारतीय टीम ने भी अभी तक के खेल में अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बढ़िया 248 रन बनाये हैं और टीम के पास अभी भी चार विकेट बचे हुए हैं. अनोखा रिकॉर्ड: घरेलू सरजमीं पर रविन्द्र जडेजा के सामने हर बार घुटने टेक देते हैं विपक्षी टीम के कप्तान

धर्मशाला टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने एक ऐसी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली, जो आज से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपने नाम दर्ज नहीं कर सकता है.

Advertisment
Advertisment

दरअसल रविन्द्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन के बाद बल्लेबाज़ी करने आये और आने के कुछ ही समय के बाद एक के बाद दो ओवरों में दो बड़े छक्कें जड़ कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अपने द्वारा लगाये गये दो छक्कों के साथ ही रविन्द्र जडेजा ने एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कें लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये. महिला दिवस पर मौके पर सहवाग, सचिन और युवराज समेत सभी ने किया देश की बेटियों को सलाम

मौजूदा सीजन में रविन्द्र जडेजा अभी तक 19 छक्कें लगा चुके हैं. रविन्द्र जडेजा से पहले यह रिकॉर्ड टर्बनेटर के नाम से मशहुर भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह के नाम था. भज्जी ने 2010/11 के टेस्ट सीजन में कुल 17 छक्कें लगाये थे.

यही नहीं भारतीय टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का नाम भी इस सूची में शामिल हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 2003/04 के सत्र में कुल 16 छक्कें लगाये थे. रभजन सिंह और सुरेश रैना बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, करियर पर खड़ा हुआ बड़ा सवाल

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.