महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे : आशीष नेहरा 1

महेंद्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान उनकी तारीफों का सिलसिला अभी तक समाप्त नहीं हुआ हैं. बुधवार, 11 जनवरी को महेंद्र सिंह धोनी को एकदिवसीय और टी ट्वेंटी मैचों की कप्तानी के पद से इस्तीफा दिये अब पूरा एक हफ्ता हो चूका हैं, लेकिन आज भी क्रिकेट जगत से जुड़े लोग धोनी के बारे में बात करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

मंगलवार, 10 जनवरी को मुंबई में खेले गये पहले अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने अपने पूर्व कप्तान और अपने अच्छे दोस्त महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बहुत कुछ अच्छी बातें कही.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : टीम में जगह मिलने के बाद भी इस वजह से नहीं मिलेगी आशीष नेहरा को भारतीय टीम में जगह

आशीष नेहरा ने बीसीसीआई टीवी को दिये अपने एक इंटरव्यू में कहा, कि-

”मैं सच कहूँ तो, महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मेरे लिए कप्तान रहेंगे. मंगलवार को पहले अभ्यास मैच के दौरान, मैं लगभग पांच से छह महीने के लम्बे अन्तराल के बाद धोनी से मिला और मिलते ही पूछा, कि कैसे हो कप्तान साहब.”

यह भी पढ़े : भारत के हार के बाद भी धोनी के लिए भावुक हुए लोग, ट्वीटर पर कुछ ऐसे व्यक्त किया प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

आशीष नेहरा ने कहा, कि

”धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया हैं, उसके बारे में सभी जानते हैं. मैंने अपने क्रिकेट करियर का एक लम्बा वक़्त धोनी के साथ बिताया हैं. सिर्फ टीम इंडिया में ही नहीं, बल्कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए भी हम दोनों ने एक साथ कई यादगार जीतों का स्वाद चखा हैं और ड्रेसिंग रूम में खासा वक़्त व्यतीत किया हैं.”

आशीष नेहरा के अनुसार-

यह भी पढ़े : GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

”धोनी एक जिंदादिल इंसान हैं. धोनी ने कभी भी रिकार्ड्स या खुद की व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं सोचा. धोनी ने बस हमेशा ही खेल का आनंद उठाया हैं. मैदान और ड्रेसिंग रूम में धोनी युवा खिलाड़ियों के लिए किसी रोल मॉडल से कम नहीं हैं. जिस तरह धोनी खुद को हमेशा फिट और फाइन रखते हैं, यही चीज़ मुझे बहुत ज्यादा अच्छी लगती हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.