एम. एस. धोनी की बायोपिक पर विवाद जारी अब विराट कोहली बने कंट्रोवर्सी का शिकार 1

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एम. एस. धोनी के जीवन पर बनी फ़िल्म फिर से एक बार विवादों के घेरे में आ गयी है.

इस बार धोनी की बायोपिक को लेकर यह विवाद सामने आ रहा है, कि बायोपिक रिलीज़ होने से पहले यह कायस लगाये जा रहे थे, कि फ़िल्म में विराट कोहली को भी दर्शाया गया है और विराट कोहली के किरदार में पाकिस्तान के जाने माने अभिनेता फवाद खान दिखाई देंगे.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: न्यूज़ीलैंड सीरीज में क्रिकेट के 2 सबसे बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब महेंद्र सिंह धोनी

दरआरसल आपको बता दे, कि यहाँ फ़िल्म धोनी की जिंदगी के ऊपर बनी हुई है और इस फ़िल्म में एम एस धोनी के जीवन के संघर्ष को दिखाया गया है. फ़िल्म में धोनी का रोल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया है. यही नही दर्शको को भी यह फ़िल्म काफी पसंद आ रही है और यही कारण है फ़िल्म ने अपने पहले सप्ताह में ही लगभग लगभग 100 करोड़ की कमाई कर ली थी.

फ़िल्म में धोनी के अनसुने पहलुओ को दर्शाया गया है. जिस कारण लोगो में  बेहद दिलचस्पी थी कि इस फ़िल्म में हो ना हो विराट कोहली का भी जरुर कोई सीन होगा या उनका जिक्र फ़िल्म में अवश्य होगा. अफवाहे तो यहाँ तक आ रही थी कि एक्टर फवाद खान ने बायोपिक के लिये कुछ शूट्स भी किये है, और फवाद खान को फ़िल्म में विराट कोहली का कैमिओ रोल प्ले करते दिखाया गया है.

यह भी पढ़े: एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की आलोचना करने पर सुशांत सिंह ने दिया रजत कपूर कों काफी शानदार जवाब

Advertisment
Advertisment

फ़िल्म के निर्मताओं ने बाद में दिए बयान में इस बात पर सफाई देते हुए  कहा, कि

”विराट के किरदार को लेकर जो जो अफवाहे आ रही है वो सब बकवास है हमने कोई सीन फवाद के साथ शूट नही किया है और ना ही विराट का कोई किरदार दर्शाया गया है. हमने यह फ़िल्म सिर्फ़ एम एस धोनी से सम्बंधित टॉपिक पर ही बनायीं है और इस फ़िल्म की कास्टिंग भी हमने उसी प्रकार तैयार की थी.”

 

एम. एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी” की रिलीजिंग से ठीक पहले ही उरी में हुये आत्मघाती हमलो के कारण (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने सभी पाकिस्तानी कलाकारो को 48 घंटो के अंदर भारत छोड़ने का बयान जारी कर दिया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.