धोनी ने एक बार फिर से विकेट के पीछे की जादूगरी , जिसने भी देखा रह गया हैरान 1

आईपीएल में एक बार फिर से धोनी ने साबित कर दिया वो आज भी विकेट के पीछे राज करते हैं. उन्होंने जयदेव की गेंद पर स्वप्निल सिंह का कैच लिया.

इससे पहले पुणे के कप्तान स्मिथ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

Advertisment
Advertisment

कोहली और सचिन के बीच हो रही तुलना पर ब्रैड हॉग ने दिया बड़ा बयान , कोलकत्ता के इस खिलाड़ी का बताया भविष्य का खिलाड़ी

पंजाब की शुरुआत रही ख़राब  

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल बिना कोई रन बनाए तिवारी को कैच दे बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्श भी कुछ खास नहीं कर पाए. और सिर्फ 10 रन बना के आउट हो गए.

मध्यमक्रम के बल्लेबाज़ो ने भी किया निराश 

Advertisment
Advertisment

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए मॉर्गन भी कुछ खास नहीं कर सके. और 4 बना के रन आउट हो गए. उनके आउट के बाद बल्लेबाज़ी करने आए राहुल तेवतिया भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 3 रन बना के आउट हो गए. मैक्सवेल भी कुछ खास नही कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गए .

किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

इसके बाद बस अक्षर पटेल ने कुछ शॉट लगाए. और उनके आउट के बाद भी कोई भी बल्लेबाज़ कुछ नही कर सका. और टीम 73 रन बना के आल आउट हो गई.

धोनी ने फिर दिखाई विकेट के पीछे जादूगीरी 

मैच के 13.4 ओवर में धोनी ने एक बार फिर से अपना जादू चलाया.जब जयदेव की गेंद पर स्वप्निल सिंह ने स्लिप में  क्रिस्चियन को कैच दे दिया , लेकिन क्रिस्चियन कैच नहीं पकड़ पाएं और गेंद  उनके हाथ से लगाकर उछल गई । जिसके बाद  धोनी ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत कैच को पकड़ लिया.

कैच की फोटो यहाँ देखें 

IPL मैच में फिर दिखी धोनी की अलर्टनेस, बैट्समैन को जाना पड़ा पवेलियन, sports news in hindi, sports news

IPL मैच में फिर दिखी धोनी की अलर्टनेस, बैट्समैन को जाना पड़ा पवेलियन, sports news in hindi, sports news

IPL मैच में फिर दिखी धोनी की अलर्टनेस, बैट्समैन को जाना पड़ा पवेलियन, sports news in hindi, sports news

IPL मैच में फिर दिखी धोनी की अलर्टनेस, बैट्समैन को जाना पड़ा पवेलियन, sports news in hindi, sports news

IPL मैच में फिर दिखी धोनी की अलर्टनेस, बैट्समैन को जाना पड़ा पवेलियन, sports news in hindi, sports news