धोनी है नंबर वन फिनिशर : ग्लेंन मैक्सवेल   


नई दिल्ली :  भारतीय टीम के कप्तान महिंद्र सिंह धोनी इन दिनों ख़राब फ़ार्म से जूझ रहे है, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज़ को लगता है, कि धोनी अब भी विश्व के नंबर वन फिनिशर है .     
सिडनी मे एक रिपोर्टर से बातचीत में मैक्सवेल ने कहा कि 
मुझे अभी भी विश्वास है कि धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं और अभी भारत के लिए ये भूमिका बखूबी निभा सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल ने ये भी कहा कि नए खिलाड़ियों को उनसे सीखने की जरूरत है. हां उन्हें समय लगेगा लेकिन वो धोनी ही हैं जिनसे वो इसे सीख सकते हैं.

मैक्सवेल ने कहा कि “ धोनी अब भी एक बेहतरीन खिलाडी है उन्होंने यह कई  अहम मौको पर साबित किया है कैनबेरा में हमे जीत धोनी की विकेट से मिली .

धोनी है नंबर वन फिनिशर : ग्लेंन मैक्सवेल 1

 पांच मैचो की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 4-0 से आगे है, इस पर मैक्सवेल ने कहा हम भारतीय टीम को वापसी का कोई मौका नहीं देगे और क्लीन स्वीप करेगे.

Advertisment
Advertisment

26 जनवरी से शुरू हो रही टी-ट्वेंटी श्रृंखला को मैक्सवेल कठिन परीक्षा मानते है, मैक्सवेल ने कहा भारतीय टीम को आईपीएल खेलने का काफी अच्छा अनुभव है, टीम मे ऐसे कई बड़े नाम है जो मैच को किसी भी मौका पर अपनी ओर मोड़ने का दम रखते है .

एकदिवसीय टीम मे सुरेश रैना को ना चुने जाने पर मैक्सवेल ने कहा “ भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस फैसले से हम सब काफी हैरान थे साथ ही ये भी कहा यह बोर्ड का अपना फैसला था उन्होंने रैना को कुछ समझ कर ही टीम से ड्राप किया होगा .  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...