कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बिच खेले गये दुसरे टी-20 मैच में एक तरफ जहाँ भारत को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हरा कर सीरीज में अजेय बढत हासिल किया वही दूसरी तरफ भारतीय दर्शको ने मैच के दौरान पानी की बोतले फेंक कर मैच रोकने की कोशिश की जो भारतीय दर्शको की सबसे शर्मनाक हरकत थी, जिसकी वजह से क्रिकेट जगत में भारत की काफी आलोचना हुई. जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने इसकी आलोचना भी किया, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दर्शको के पक्ष में उतर कर सामने आये है.

भारतीय कप्तान ने कहा, इसे गम्भीरता से नहीं लेना चाहिए, दर्शक इसे सिर्फ अपनी मनोरंजन के लिए करते है, धोनी ने कहा: “मुझे आज भी विजाग में खेला गया, वो मैच याद है, जब हम आसानी से जीत रहे थे, लेकिन दर्शको ने फिर भी मैदान में बोतले फेंकी थी, इसे गम्भीरता से नहीं लेनी चाहिए, ये एक बोतल फेंकने से शुरू होता है, और दर्शको के लिए ये एक मनोरंजन बन जाता है.”

Advertisment
Advertisment

हालाँकि भारतीय कप्तान ने इस मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कहा, कि-

“इससे खिलाड़ियों को कोई खतरा नहीं था, खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित थे, लेकिन अम्पायरो को लगा इससे खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है, इसलिए उन्होंने खिलाड़ियों को मैदान के बिच में रहने या फिर ग्राउंड से बाहर जाने के लिए कहा. हम जब कुछ मैच अच्छा नहीं खेलते तो इससे दर्शको को काफी बुरा लगता है, और शुरुआती कुछ बोतले ही गुस्से में फेंकी जाती है, इसके बाद ये सिर्फ मनोरंजन का एक हिस्सा रह जाता है.”

कटक में हुयी शर्मनाक घटना के बाद दर्शको के पक्ष में उतरे भारतीय कप्तान 1

हालाँकि इससे साउथ अफ्रीकन कप्तान फाफ ड्यूप्लेसिस काफी नाराज है, उन्होंने कहा:

Advertisment
Advertisment

“ऐसी हरकते मुझे नहीं लगता किसी भी तरह से सही है, जब हमे सिर्फ 20 रन चाहिए थे, तब भारतीय टीम पूरी तरह से हार मान चुकी थी, इन हरकतों से आप क्रिकेट मैच का मजा खो देते है, औरब अंत में यही हुआ, मुझे लगता है, ये घटना इस दौरे की पहली और आखिरी घटना होगी.”