Mujeeb Zadran

मंगलवार, 5 दिसम्बर को शारजाह के मैदान पर अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला गया. शारजाह के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेला गया यह पहला मुकाबला हमेशा हमेशा के लिए इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया.

पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए आयरलैंड क्रिकेट टीम को पूरे 138 रनों के बड़े अंतर से हराकर मैच जीतकर अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

16 साल के लड़के ने रचा इतिहास 

Mujeeb Zadran

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गये पहले वनडे मैच के दौरान युवा ऑफ़ स्पिन गेंदबाज मुजीब जादरान ने कई ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज करवा लिए. आप सभी को बता दे, कि मुजीब 21वीं सदी में जन्म लेने वाले पहले क्रिकेटर बने. जादरान का जन्म 28, मार्च 2001 को हुआ हैं.

आयरलैंड के खिलाफ मुजीब जादरान ने 16 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम हमेशा हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया. 21वीं सदी में जन्म लेने वाले और अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले वह विश्व के पहले खिलाड़ी रहे.

Advertisment
Advertisment

यही नहीं रुके मुजीब 

Mujeeb Zadran

मुजीब जादरान सिर्फ यही नहीं रुके, मुजीब का अभी अपने खेल से जौहर दिखाने तो बाकि था. मुजीब जादरान ने अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में सिर्फ 24 रन देकर चार खिलाड़ियों का शिकार किया. चार विकेट लेने के साथ ही जादरान के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज हो गया.

दरअसल 16 साल की उम्र में चार विकेट लेने वाले मुजीब जादरान विश्व क्रिकेट के सबसे कम उम्र में यह रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी बने. इतना ही नहीं उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘मैन ओद द मैच’ का अवार्ड भी मिला. शाहिद अफरीदी के बाद वनडे में सबसे कम उम्र में यह ख़िताब जीतने वाले मुजीब विश्व के दूसरे युवा खिलाड़ी रहे.

कैसा रहा मैच का हाल 

सिर्फ 16 साल की उम्र में इस युवा स्पिन गेंदबाज ने रचा विश्व कीर्तिमान, बना दिए कई ऐतिहासिक रिकार्ड्स 1

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 238 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए रहमत शाह 50 और नासिर जमाल 53 ने बढ़िया पारियां खेली. आयरलैंड के लिए बोएड रैंकिंग सबसे ज्यादा चार विकेट लेने में सफल रहे.

आयरलैंड के सामने मैच जीतने के लिए 239 रनों का आसान सा लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 100 रनों पर सिमट गयी और पहला मुकाबला 138 रनों से हार गयी. मुजीब जादरान 4 के अलावा, राशिद खान भी तीन विकेट लेने में सफल रहे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.