मुंबई टेस्ट : इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज करने के बाद अश्विन ने बताया क्या रहा सबसे यादगार पल 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं. जिसका चौथा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरूवार से शुरू हो चूका हैं.

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत मेहमान टीम इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर 288/5 के आगे से आरंभ की, लेकिन टीम के खिलाड़ी पहली पारी कों ज्यादा लम्बा नहीं खिंच पायें और लंच के तुरंत बाद ही 400 रनों पर ऑल आउट हो गयें.

Advertisment
Advertisment

यह ही पढ़े : इस दिग्गज को पछाड़ कर रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई में अपने नाम किया यह बड़ा मुकाम

इंग्लैंड की टीम के लिए डेब्यू करने वाले किटोंन जन्निंग्स ने सबसे ज्यादा 112 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकाले. अश्विन ने इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों कों चलता किया.

दूसरे दिन की समाप्ति के बाद आर. आश्विन ने अपना बयान देते हुए कहा, कि-

”आज का दिन मेरे लिए कल से ज्यादा अच्छा रहा. मैंने और पूरी टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया. मेरे हिसाब से यह एक अच्छी विकेट हैं बल्लेबाजी के लिए, क्यूंकि यहाँ पर मेडेन ओवर्स डालना आसान नहीं हैं. विकेट से जो तेजी मिल रही थी उसके हिसाब से गेंद कों सही जगह पर डालना कठिन लग रहा था. बल्लेबाजों कों यह पर थोड़ा वक़्त लगता हैं. अपने आप कों पिच के अनुरूप ढ़ालने के लिए.”

Advertisment
Advertisment

रविचंद्रन अश्विन के अनुसार-

”कैरम बॉल डालने को लेकर कोई ख़ास वजह नहीं थी. मैं अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा हूँ और यहाँ मैं कैरम बोल डालता ही रहता हूँ. पहली पारी के दौरान जो रूट का विकेट मेरा सबसे पसंदीदा विकेट रहा. कल से अभी तक अनेकों दफ़ा मैं उनके विकेट की विडियो देख चूका हूँ. मैंने जिस तरह से उनको अपनी गेंद से चकमा दिया वह अच्छा रहा. मेरी गेंद कों उम्मीद से ज्यादा टर्न मिला और रूट ने तेजी से शॉट मारने के चक्कर में स्लीप में विराट कोहली कों अपना कैच थमा दिया. रूट जिस तरह से आउट हुए वैसा टेस्ट क्रिकेट में देखने कों मिलता ही रहता हैं.”

आर. अश्विन ने आगे कहा, कि-

”लंच के बाद मैंने बहुत बढ़िया गेंदबाजी की. वानखेड़े के विकेट पर एक ही लेंथ पर गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता हैं. इस विकेट पर यदि आप संभल कर खेले तो काफी रन बना सकते हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.